
Pepople threw stones in a procession in shahjahanpur
नई दिल्ली (ब्यूरो)। देशभर में आज होली मनाई जा रही है। साथ ही रमजान के जुमे की नमाज भी पढ़ी गई। 4 मार्च 1961 यानी 64 साल बाद ऐसा मौका पहली बार आया है।किसी भी अव्यवस्था या हुड़दंग से बचने के लिए देशभर में पुलिस-प्रशासन अलर्ट है।उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर में होली पर लाट साहब का जुलूस निकल रहा था। पीछे-पीछे पुलिस चल रही थी। कुछ युवा जुलूस से काफी पीछे नाचते-गाते हुए झुंड बनाकर चल रहे थे। इनमें से कुछ लोगों ने पुलिस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया।इसके बाद पुलिस ने उपद्रव कर रहे लड़कों को दौड़ाकर पीटा। करीब 10-15 मिनट बाद मामला शांत हो गया। पुलिस ने कहा-हुड़दंग करने वालों की पहचान कराई जा रही है। लाट साहब का जुलूस शांतिपूर्वक निकल गया। घटना सदर बाजार थाना क्षेत्र के खेरनीबाग इलाके की है।
शाहजहांपुर में पुलिस ने उपद्रव कर रहे युवकों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा।
17 जगहों से जुलूस निकाला गया
शाहजहांपुर एसपी राजेश एस ने बताया-17 जगहों से जुलूस निकाला गया। इसमें लाट साहब और छोटे लाट साहब का जुलूस महत्वपूर्ण था। बड़े लाट साहब को जुलूस सात किमी और छोटे लाट साहब का जुलूस तीन किमी था। इसमें पैरामिलिट्री फोर्स समेत 3 हजार पीएसी फोर्स लगाई गई थी। एक-दो जगह कुछ लोगों ने जुलूस को डिस्टर्ब करने की कोशिश की। लेकिन हालात को संभाल लिया गया। जुमे की नमाज भी दो बजे शुरू होकर सकुशल संपन्न हो गई।
ड्रोन-सीसीटीवी से निगरानी
संवेदनशील राज्यों में फ्लैग मार्च किया जा रहा है।उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान के अति संवेदनशील इलाकों में ड्रोन-सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है।उत्तर प्रदेश के बरेली, शाहजहांपुर, अलीगढ़, संभल समेत कई जिलों की मस्जिदों को तिरपाल से ढंक दिया गया है। ताकि होली के जुलूस के दौरान विवाद की स्थिति न बने।मध्य प्रदेश में इंदौर के महू में पुलिस ने मुस्लिम समुदाय से अपील की है कि यदि होली के रंगों से दिक्कत हो तो मस्जिदों को प्लास्टिक से कवर कर दें।छत्तीसगढ़ में जुमे की नमाज के समय में बदलाव किया गया है। होली के दिन मस्जिदों में दोपहर 1 बजे होने वाली नमाज अब 2 से 3 बजे के बीच होगी।
फोर्स के साथ फ्लैग मार्च
संभल में सीओ अनुज चौधरी ने फोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया। कहा- लगातार पेट्रोलिंग की जा रही, स्थिति सामान्य है। मस्जिद के सामने से शांतिपूर्वक तरीके से होली का जुलूस निकाला गया। अलीगढ़ में पैरामिलिट्री फोर्स को लगाया है। यहां संवेदनशील इलाकों में सादी वर्दी में भी जवान तैनात किए गए हैं।
मजारों को तिरपाल से ढका गया
कानपुर, वाराणसी, सहारनपुर, कुशीनगर, शाहजहांपुर, बहराइच, मुजफ्फरनगर, मेरठ और अलीगढ़ में पुलिस ने मार्च किया। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि हुड़दंग न करें। किसी पर बेवजह रंग न डालें। ज्यादातर जिलों में मस्जिदों, मदरसों और मजारों को तिरपाल और पन्नी से ढका गया है, ताकि रंग न पड़े।इसके अलावा 18 जिलों में जुमे की नमाज का वक्त बदला गया। नमाज का टाइम एक घंटा आगे बढ़ा गया। दोपहर 2 से ढाई बजे बीच जुमे की नमाज पढ़ी गई। मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी समुदाय से अपील की थी कि अगर रंग पड़ जाए तो किसी को कुछ न कहें।