
People of 15 villages jammmed due to basic problem
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो) । आदिवासी समुदाय के 15 गांवों के लोगों ने क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं को लेकर बालाघाट बैहर मार्ग पर बंजारीघाट में शुक्रवार को चकाजाम किया। प्रदर्शन की वजह से दोनों छोर पर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। रास्ता जाम हो गया। ग्रामीणों का यह प्रदर्शन नेटवर्क, फसल की सिंचाई के लिए पानी,बिजली और शिक्षा जैसी समस्या को लेकर था। यहाँ बड़ी संख्या मे आदिवासियों ने सड़क पर बैठकर आक्रोश जताया और तत्काल बुनियादी समस्याओं के निराकरण की मांग की।
ग्रामीणों ने प्रशासन को दी चेतावनी
प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत चालीसबोडी, मोहनपुर, कावेली और कसंगी के लगभग 20 गांव ऐसे है जहां नेटवर्क एक बड़ी समस्या बनी हुई है। यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित होने के बावजूद शासन-प्रशासन यहां की बुनियादी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहा। मोबाइल नेटवर्क की समस्या सबसे गंभीर है चार.समस्या है।चार टावर लगे होने के बावजूद यहां सिग्नल नहीं मिलता। जिसके चलते न तो शासकीय कार्य हो पाते है और न ही एमरजेंसी में एम्बुलेंस को काल लग पाता है। जबकि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कई बार गुहार प्रशासन से लगा चुके हैं। लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिलता आया हैं।
सोमवार के बाद बड़ा आंदोलन
बालाघाट मुख्यालय से महज 30 किमी दूरी पर चार ग्राम पंचायतें चालीसबोडी, मोहनपुर, कावेली और कसंगी पंचायतों के अंतर्गत लगभग 18 से 20 गांव आते है। जहां मोबाइल नेटवर्क की समस्या बरसों से है। जिसके चलते पंचायतों के शासकीय कार्य नहीं भी हो पाते है। इस प्रदर्शन मे पुनः ग्रामीणों को एसडीएम ने आश्वाशन दिया और सोमवार तक समस्या हल करवाने की बात कही। लेकिन यहाँ नाराज ग्रामीणों ने पुनः सख्त लहजे में प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सोमवार तक समस्या का हल नहीं निकला तो इससे भी बड़ा चक्काजाम किया जाएगा और उसकी भी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
सिंचाई जलाशय की मांग
यहां ग्रामीणों ने बिजली की अनियमित आपूर्ति और सिंचाई जलाशय की मांग भी रखी। शासन को यहां की वन संपदा से करोड़ों का राजस्व मिलता है। लेकिन स्थानीय लोगों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है। लंबे समय तक चले चक्का जाम के दौरान प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के भीतर नेटवर्क समस्या का समाधान किया जाएगा और अन्य मुद्दों पर भी शीघ्र कार्यवाही होगी।