
Patients will be referred only on the approval of civil surgeon
बालाघाट। कलेक्टर मृणाल मीना ने जिला अस्पताल में पदस्थ समस्त डाॅक्टर्स और नोडल अधिकारियों के साथ हुई बैठक में कहा कि अब सिविल सर्जन के बिना अप्रूवल के अब किसी भी मरीज को रेफर नहीं किया जाएगा। बताया गया कि अप्रैल से अब तक 63 केसेस रेफर हुए है।
प्रिस्क्रिप्शन में डाॅक्टर्स अपना नाम लिखें
कलेक्टर मृणाल मीना ने कहा डाॅक्टर्स द्वारा लिखी जाने वाले प्रिस्क्रिप्शन में अब डाॅक्टर्स का नाम सहित सील भी लगी होगी। इसके अलावा डाॅक्टर की टिप्पणी भी लिखनी होगी। जिला अस्पताल से अक्सर रेफर करने की शिकायतें आती रही है। हालांकि इसके लिए पूर्व में भी रजिस्टर में आने से लेकर जाने तक कि इंट्री के निर्देश दिए गए। वही सभी डाक्टर्स अब अपनी आईडी के साथ दिखाई देंगे। चाहे वो राउंड पर हो या ओपीडी में ही। मनोरोग के डाक्टर्स को इसमें छूट रहेगी।राज्य स्तर की टीम के द्वारा होने वाले सर्वे से पूर्व 18 विभागों के नोडल अधिकारी एसओपी और चेकलिस्ट के अनुरूप ही नोडल अधिकारी इंटरनल सर्वे करेंगे। सर्वे के बाद पायी जाने वाली कमियों को दूर किया जाएगा।
वार्ड बाॅय की संख्या बढ़ाएं
सिविल सर्जन डाॅ जैन द्वारा जिन विभागों के नोडल नहीं हैं, उनके नोडल अधिकारियों के आदेश जारी करेंगे। वहीं प्रिस्क्रिप्शन आईडी के आदेश निकालेंगे। समीक्षा के दौरान बताया गया कि मर्रच्यूरी में अभी कुछ कमियां है। उन कमियों को प्रोटोकाल के अनुरूप सुधार के निर्देश दिए है। बैठक के अंत में कलेक्टर मीना ने डाॅक्टर्स से अस्पताल में आ रही समस्याओं और कमियों के सम्बंध में जाना। अस्पताल में वार्ड बाॅय की अक्सर शिकायतें आती है। यहां 14 वार्ड बाॅय हैं। कलेक्टर ने निर्देश दिए है कि जितने स्वीकृत पद है। उनकी पूर्ति होने के बाद भी कमी दर्शार्ते हुए संख्या बढ़ाने का प्रस्ताव बनायें।