
Pakistans pm said, will avenge indias attack
इस्लामाबाद। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को पाकिस्तान की संसद में कहा कि भारत ने कायराना हमला किया। इसका बदला जरूर लेंगे। जगह और समय चुनकर हमला करेंगे। भारत की तरफ से पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकाने घ्वस्त किये जाने के लिए एयर स्ट्राइक हमले को पाकिस्तान ने युद्ध के लिए उकसावे की कार्रवाई करार दिया है। वहीं उन्होंने सफाई देते हुए यह भी दावा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले से पाकिस्तान का कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने दावा किया है कि भारत के एक्शन में पाकिस्तान को ही फतह मिली है।इस हमले के जवाब में पाकिस्तान ने करारा जवाब दिया है। पांच भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया है। जबकि सच्चाई यही है कि पाकिस्तान का आतंकी ठिकाना पूरी तरह घ्वस्त हो गया है। और एक सैकड़ा आतंकी लोग मारे गए।
लड़ाकू विमानों को मार गिराया
भारत की तरफ से पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक को पाकिस्तान ने युद्ध के लिए उकसावे की कार्रवाई (एक्ट ऑफ वॉर) कहा है। पाकिस्तान ने दावा किया है कि वह भारत से इसका बदला लेगा। जगह और समय चुनकर हमला करेंगे।उन्होंने कहा कि भारत के एक्शन में पाकिस्तान को फतह हासिल हुई है। इस हमले के जवाब में पाकिस्तान ने कार्रवाई की, जिसमें 5 भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया गया।
पाकिस्तान ने कार्रवाई की
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बुधवार को पाकिस्तान की संसद में कहा कि भारत ने कायराना हमला किया। उन्होंने फिर यह दावा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले से पाकिस्तान का कोई लेना-देना नहीं है।उन्होंने कहा कि भारत के एक्शन में पाकिस्तान को फतह हासिल हुई है। इस हमले के जवाब में पाकिस्तान ने कार्रवाई की, जिसमें 5 भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया गया।
हमले में बहुत नुकसान हुआ
उन्होंने दावा किया कि इन पांच विमानों में 3 राफेल हैं। इससे यह साबित होता है कि पाकिस्तान दुश्मन के विमानों को समंदर में गिराने के लिए पूरी तरह तैयार है। पाकिस्तान की तीनों सेनाएं कई दिनों से तैयारी में लगी थीं, जिसकी वजह से वो भारत के विमानों को गिरा सकीं।वहीं, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत को कल के हमले में बहुत नुकसान हुआ है। इस नुकसान से उबरने के लिए हो सकता है वो आज फिर हमला करे।
भारत ने युद्ध के लिए उकसाया
इससे पहले शहबाज शरीफ नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल (NSC) की बैठक में शामिल हुए थे। इस बैठक में भारत के हमले को पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन करार दिया गया। बैठक में सेना प्रमुखों, आईएसआई चीफ और कई केंद्रीय मंत्रियों ने हिस्सा लिया। शहबाज बोले कि इस कार्रवाई से भारत ने हमें युद्ध के लिए उकसाया है।पाकिस्तान अखबार डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक नेशलन सिक्योरिटी काउंसिल की मीटिंग खत्म होने पर पाक पीएम के कार्यालय ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि हमारे पास अपने चुने हुए समय, स्थान और तरीके से जवाब देने का अधिकार है।
श्रीनगर और बठिंडा में जाकर गिरे
शहबाज ने ये भी कहा कि हमने भारत के राफेल विमानों की कम्युनिकेशन लॉक कर दी और वो वापस चले गए। भारत के 80 जहाजों ने पाकिस्तान के 6 शहरों पर हमला किया। इनमें PoK के 2 इलाके भी थे। पाकिस्तान के जहाजों ने भारत के 5 जहाजों को मार गिराया, जिनमें 3 राफेल हैं। वो श्रीनगर और बठिंडा में जाकर गिरे।