
Pakistani pm sharifs you tube channel block in india
- भारत ने पाक पीएम शहबाज शरीफ का यूट्यूब अकाउंट ब्लॉक किया.
- ख्वाजा आसिफ का एक्स अकाउंट पहले ही ब्लॉक हो चुका है
- भारत ने कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया अकाउंट्स ब्लॉक किए.
नई दिल्ली (ब्यूरो)। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से शुक्रवार को चीन के राजदूत जियांग जैडॉन्ग ने मुलाकात की। वहीं पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच भारत ने पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ का ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लाक कर दिया। इसके अलावा क्रिकेटर बाबर आजम, हारिस रऊफ, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी के इंस्टाग्राम अकाउंट भी बंद कर दिए हैं। इसी बीचपाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तान का आतंकवाद के साथ इतिहास रहा है, यह कोई सीक्रेट नहीं है।
ISI के लिए जासूसी करने का आरोप
राजस्थान इंटेलिजेंस ने जैसलमेर के पठान खान को पाकिस्तान की ISI के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ सरकारी गोपनीयता अधिनियम, 1923 के तहत केस दर्ज किया गया है। उसे करीब एक महीने पहले हिरासत में लिया गया था और तब से उससे पूछताछ की जा रही थी। उसे औपचारिक रूप से 1 मई 2025 को गिरफ्तार किया गया।
सरकार रणनीति तय नहीं कर पा रही
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की मीटिंग में कहा कि पहलगाम हमले के बाद सरकार रणनीति तय नहीं कर पा रही, जबकि इस मुद्दे पर पूरा विपक्ष केंद्र सरकार के साथ है।देश के सामने जो भी चुनौतियां हैं, उनका एकजुट होकर मुकाबला किया जाएगा। इस मुद्दे पर पूरा विपक्ष सरकार के साथ है। पूरी दुनिया को हम ये संदेश दे चुके हैं।
पाकिस्तान ने वाघा बॉर्डर खोल दिया
इस बीच, पाकिस्तान ने 2 दिन बाद वाघा बॉर्डर खोल दिया है। 30 अप्रैल से बॉर्डर बंद कर दिया था। इसके बाद कई पाक नागरिक स्वदेश नहीं लौट पाए थे। आज 21 पाक नागरिकों को देश लौटने की इजाजत दी गई। ये लोग वीजा सस्पेंड होने के बाद भारतीय सीमा में फंसे थे।पहलगाम की बायसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकियों की गोलीबारी में 26 टूरिस्ट की मौत हो गई थी।
- भारत ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से पाकिस्तान दिए जाने वाले लोन की समीक्षा करने को कहा है। एक भारतीय सरकारी सूत्र ने शुक्रवार को रॉयटर्स को यह जानकारी दी।
- पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तान का आतंकवाद के साथ इतिहास रहा है, यह कोई सीक्रेट नहीं है। इससे पहले स्काई न्यूज ने गुरुवार को पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बयान पर बिलावल भुट्टो से सवाल पूछा था। ख्वाजा आसिफ ने पहलगाम हमले के बाद कहा था कि पाकिस्तान 30 साल से आतंकवादियों को फंडिंग कर रहा है।
- पहलगाम की बायसरन घाटी में NIA और फोरेंसिक टीम शुक्रवार को जांच करने पहुंची। इंटेलिजेंस सूत्रों ने बताया कि पहलगाम हमला करने वाले आतंकी दक्षिण कश्मीर के जंगलों में छिपे हैं। उनके पास राशन-पानी है, ऐसे में ये इन पहाड़ी इलाकों में लंबे समय तक रह सकते हैं।
- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से शुक्रवार को चीन के राजदूत जियांग जैडॉन्ग ने मुलाकात की।
- पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से शुक्रवार को चीन के राजदूत जियांग जैडॉन्ग ने मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर चर्चा हुई। चीनी राजदूत ने दोनों देशों से संयम बरतने और आपसी मतभेदों को बातचीत से सुलझाने की अपील की। चीन ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच की मांग की है।