
Pakistan now did an economic strike in india

नई दिल्ली (ब्यूरो)। पाकिस्तान को हर तरीके से नुकसान पहुंचाने के लिए भारत नित्य नए कदम उठा रहा है। पहलगाम हिंसा से पाकिस्तान को कितना नुकसान होगा इसकी कभी उसने कल्पना भी नहीं किया होगा। अब पाकिस्तानी जहाज किसी भी भारतीय बंदरगाह पर नहीं रूक सकेंगे। साथ डाक सेवा भी बंद कर दी गयी। इस बीच कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुला ने कहा कि हमने पाकिस्तान को चेतावनी दी है कि तुम्हारा पानी रोक देंगे मगर तुम्हें मारेंगे नहीं।

अटारी चेकपोस्ट बंद
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने की ठान ली है। पहले भारत की तरफ से सिंधु जल समझौते को निलंबित किया गया और इसके बाद अटारी चेकपोस्ट बंद कर सभी पाकिस्तानियों को देश छोड़ने के लिए कह दिया गया।भारत ने शनिवार को पाकिस्तान से डायरेक्ट और इनडायरेक्ट आयात पर बैन लगा दिया है। सरकार ने इस फैसले का नोटिफिकेशन भी जारी किया है। इसके साथ ही भारतीय बंदरगाहों पर पाकिस्तानी जहाजों के आने पर भी रोक लगा दी है।बंदरगाह और शिपिंग मिनिस्ट्री ने कहा कि भारतीय जहाज भी पाकिस्तानी बंदरगाहों पर नहीं जाएंगे।
भारतीय पोर्ट पर आने की अनुमति नहीं
अब भारत ने पाकिस्तानी झंडे वाले शिप की देश में एंट्री पर भी बैन लगा दिया है। पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन में कहा गया है कि पाकिस्तानी झंडे वाले किसी भी शिप को भारतीय पोर्ट पर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही भारतीय शिप पाकिस्तान के पोर्ट पर डॉक नहीं करेंगे।

इंपोर्ट पर भी लगा था बैन
मंत्रालय के अनुसार, यह कदम भारतीय संपत्तियों, कार्गो और जुड़े बुनियादी ढांचे की सुरक्षा के हित में और भारतीय शिपिंग के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए भी किया गया है। नौटिफिकेशन के मुताबिक, यह आदेस तत्काल प्रभाव से लागू होगा और अगली सूचना तक जारी रहेगा।
झूठी खबरें फैला रहा पाक मीडिया
पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक तनाव के बीच पाकिस्तानी मीडिया और सोशल मीडिया पर भारतीय सेना के बड़े अफसरों को लेकर झूठी बातें फैलाई जा रही हैं। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि जनरल डीएस राणा को हटाकर अंडमान भेजा गया, जबकि सच्चाई यह है कि उन्हें प्रमोट किया गया है।इसी तरह जनरल सुचिन्द्र कुमार और एयर मार्शल एसपी धरकर को लेकर भी गलत खबरें फैलाई गईं, जबकि दोनों तय समय पर सम्मान के साथ रिटायर हुए हैं। रक्षा मंत्रालय ने साफ किया कि ये सब अफवाहें हैं और देश की सेना पूरी तरह तैयार और मजबूत है।
मिसाइल का टेस्ट किया
उधर पाकिस्तान ने शनिवार को बैलिस्टिक मिसाइल अब्दाली का सक्सेसफुल टेस्ट किया है। इस मिसाइल की रेंज 450 किमी. है। पाकिस्तान ने यह नहीं बताया कि किस जगह पर इस मिसाइल का टेस्ट किया गया है।

डाक सेवाएं भी निलंबित
- भारत सरकार ने एक और बड़ा फैसला लेते हुए पाकिस्तान से आने वाले किसी भी प्रकार के डाक और पार्सल सेवाओं पर भी रोक लगा दी है। डाक विभाग के अनुसार, हवाई या जमीनी दोनों मार्गों से आने वाले किस भी श्रेणी के मेल और पार्सल के आदान-प्रदान को निलंबित कर दिया गया है।
- पहलगाम हमले के बाद भारत के कड़े रुख से पाकिस्तान में काफी खौफ है। पाकिस्तान को डर सता रहा है कि भारत कभी भी सैन्य कार्रवाई कर सकता है। भारत सरकार ने इन फैसलों से पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था की कमर टूट जाएगी
- हम उन्हें मारेंगे नहीं-फारूक
- जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा कि भारत महात्मा गांधी का देश है और यहां हिंसा की नहीं, अहिंसा की परंपरा है।हमने पाकिस्तान को साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो हम उसकी पानी की सप्लाई रोक देंगे। लेकिन हम उन्हें मारेंगे नहीं, क्योंकि हम उतने क्रूर नहीं हैं जितने वे हैं।भारत हमेशा से शांति का पक्षधर रहा है और आतंक के खिलाफ कड़े कदम जरूर उठाएगा, लेकिन हमारी संस्कृति किसी को खत्म करने की नहीं है।