
Pakistan army gathering on the border, india is answering strong
- पाकिस्तान कर सकता है हवाई हमला
- भारत ने पाक के छह एयरबेस किये ध्वस्त
- पाकिस्तान ने भारत के 26 ठिकानों पर किया हमला
- पाक के आठ सैन्य ठिकानों पर हमला
नई दिल्ली (ब्यूरो)। भारत और पाकिस्तान एक दूसरे पर सैन्य कार्रवाई कर रहे हैं। पाकिस्तान ने हाईस्पीड मिसाइल से जम्मू-कश्मीर के उधमपुर, पंजाब के पठानकोट, आदमपुर और गुजरात के भुज एयरबेस पर हमला किया। जिसमें भारत को नुकसान पहुंचा है। ड्रोन और मिसाइल से पाकिस्तान अभी तक हमला करता आया है। बताया जा रहा है कि सीमा के पार पाकिस्तान सैनिकों का जमावाड़ा देखा जा रहा है। यानी कह सकते हैं कि अभी तक पाकिस्तान लड़ाई के लिए अपना बेस तैयार कर रहा था।लेकिन उसके ड्रोन और मिसाइलों को भारत लगातार ध्वस्त कर रहा है। संभावना है कि पाकिस्तान अगले 48 घंटे में युद्धविराम नहीं किया तो वह हवाई हमला कर सकता है। वैसे अभी भारत में आर्टिकल 312 के तहत युद्ध के लिए इमरजेंसी लागू नहीं हुई है। अगले दो तीन दिन ही तय करेंगे जंग की हकीकत क्या है।
पाक ने 26 ठिकानों पर किया हमला
पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री नवाज शरीफ ने शबहबाज शरीफ को कह चुके हैं, युद्ध न करें। इससे पाकिस्तान को बेहद नुकसान है। वहीं रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ बीच बचाव के लिए तैयार है।पाकिस्तान परमाणु हथियार हमले के बारे में विचार नहीं कर रह है। भारत के मुंह तोड़ जवाब से पाकिस्तान दहशत में है। पाकिस्तान दूसरे देशों के समक्ष अब गिड़गिड़ाने लगा है। वो चाहता है कि कोई मध्यस्ता करा दे। इससे इंकार भी नही है कि पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतें कर सकता है। हवाई हमला की पहल कर सकता है। पाकिस्तान अब तक भारत के 26 ठिकानों पर मिसाइलों दाग चुका है। वहीं भारत पाकिस्तान के आठ सैन्य स्थानों पर हमला किया है। पाकिस्तान उन स्थानों पर हमला कर रहा है, जहां नागरिक रहते हैं।
पाक के छह एयरबेस नष्ट
अघोषित लड़ाई का तीसरा दिन है। इसमें सबसे अधिक नुकसान पाकिस्तान को ही हुआ है। उसके छह एयरबेस तबाह हो चुके हैं। इससे गुस्से में पाकिस्तान झूठ का सहारा लेकर अपने देश वासियों को खुश करने चाल चला है। उसने दावा किया कि भारत के 400 डिफेंस सिस्टम पूरी तरह तबाह हो गए हैं। जबकि कर्नल सोफिया कुरैशी ने देश को बताया कि पाकिस्तानी मीडिया झूठ के जरिये दिगभ्रमित कर रहा है। रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहमियार खान, सुकूर और चुनिया स्थित पाक सैन्य ठिकानों पर एयर लान्च सटीक हथियारों और लड़ाकू जेट्स से प्रहार किए गए। पसूर स्थित रडार साइट और सियालकोट का एविएशन बेस को भी सटीक गोला.बारूद से टारगेट किया गया।
झूठ बोल रहा अपने देश में पाक
पाकिस्तानी सेना ने पूरे पश्चिम मोर्चे पर लगातार आक्रामक गतिविधियां जारी रखी हैं। उसमें यूकैब ड्रोन, लान्ग रेंज वेपन, लाइट इम्युनिशन और लड़ाकू विमानों का उपयोग किया गया है। भारतीय सैन्य ढांचे को निशाना बनाया है। नियंत्रण रेखा पर भी ड्रोन घुसपैठ और भारी कैलिबर हथियारों से गोलाबारी की। अंतरराष्ट्रीय सीमा और स्वब् पर श्रीनगर से ढलिया तक 26 से ज्यादा स्थानों पर हवाई घुसपैठ के प्रयास किए गए। लेकिन सफलता नहीं मिली है। अपने देशवासियों से पाकिस्तान झूठ बोल रहा है कि भारत का सिरसा एयरफोर्स स्टेशन को तबाह कर दिया। जबकि यह झूठ है। सूरतगढ़ एयरफोर्स बेस, आदमपुर में एस.400 बेस को भी तबाह करने का दावा पूरी तरह झूठा है। महत्वपूर्ण इन्फ्रास्ट्रक्चर, पावर सिस्टम, साइबर सिस्टम पर हमला करने और उन्हें तबाह करने के दावे झूठे हैं।
बारामूला में लोग अपने सामान के साथ सुरक्षित स्थानों की ओर निकल पड़े हैं
एयरबेस स्टेशन थे निशाने में
भारतीय सशस्त्र बलों ने अधिकांश खतरों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया। फिर भी वायुसेना स्टेशनों उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और भुज, बठिंडा स्टेशन उपकरण और अफसरों को नुकसान पहुंचा है।पाकिस्तान ने सुबह 1.40 बजे हाईस्पीड मिसाइल का इस्तेमाल करके पंजाब के एयरबेस स्टेशन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की। एक निंदनीय और अनप्रोफेशनल एक्ट के तहत श्रीनगर, अवंतीपुर और उधमपुर के वायुसेना अड्डों पर चिकित्सा केंद्र और स्कूल परिसर को निशाना भी बनाया। इससे उसकी सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर को निशाना बनाकर हमला करने की गैरजिम्मेदाराना प्रवृत्ति फिर उजागर हुई।
कई भारतीय मारे गए
आज सुबह पाकिस्तान ने राजौरी में हमला किया, उसमें राजौरी में प्रशासनिक अफसर मारा गया है। और भी नागरिक मारे गए हैं और नागरिक ठिकानों को नुकसान पहुंचा है फिरोजपुर और जालंधर में भी लोग घायल हुए और प्रापर्टी को नुकसान पहुंचा है।
पाकिस्तान के अधिकारी लगातार झूठा दावा कर रहे हैं कि भारत अमृतसर साहिब की ओर मिसाइल दाग रहा है। यह भारत को बांटने की कोशिश है।पाकिस्तान ने अस्पताल और स्कूल को भी निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे भारत ने नाकाम कर दिया।