
Pakistan alive on machine,case of treason filed
राष्ट्रमत न्यूज,मुंबई (ब्यूरो)। इस समय देश का माहौल अलग है। इसलिए कहीं भी सोच समझकर कुछ लिखें। खासकर पाकिस्तान के पक्ष में कोई ऐसी बात न लिखें कि जेल जाना पड़े। महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर की एक कंपनी में काम करने वाले उमर शेख गफ्फार ने ऐसा ही किया। जिस कंपनी में वो काम करता था, वहां की मशीन पर पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा दिया। उसके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज कराया गया है।पुलिस ने जब उसके घर की तलाशी ली तो दो सिम कार्ड और एक एटीएम कार्ड मिला।क्या उसका किसी संगठन से संबंध है। उसका अचानक पाकिस्तन प्रेम कैसे जाग गया। पुलिस इस संबंध में जांच कर रही है।
क्या है घटना
आरोपी का नाम उमर शेख गफ्फार है । बताया जाता है कि 19 मई को उमर शेख गफ्फार कंपनी में काम कर रहा था । रात 11 बजे कंपनी के सुजीत तंदूरे ने सुरक्षा अधिकारी अशोक धवले से संपर्क कर बताया कि डिस्क असेंबली विभाग में इमेज मार्किंग मशीन नंबर 952 पर नारंगी रंग से ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ लिखा हुआ है।
पुलिस को दी जानकारी
इसके बाद कंपनी मैनेजर को इसकी जानकारी दी गई । लेकिन, थोड़ी देर बाद ही मशीन पर लिखा टेक्स्ट मिटा दिया गया । यह पता लगाने के लिए जांच की गई कि यह टेक्स्ट किसने मिटाया । पता चला कि शेख उमर ने यह हरकत की है। उमर शेख गफ्फार इस बारे में पूछे जाने पर उसने कहा, “मैंने यह मजाक में किया था.” और अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया।
मामला दर्ज किया गया
कंपनी की ओर से 22 मई को एमआईडीसी सिडको पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई । घटना की जानकारी मिलते ही एटीएस की टीम ने थाने में उमर से पूछताछ की। शेख उमर के खिलाफ एमआईडीसी सिडको थाने में देशद्रोह का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि उसने अपने मोबाइल में अलग-अलग ऐप इस्तेमाल किए हैं।