
Paddy stealers caught
बालाघाट। उपार्जन केन्द्र हट्टा से धान चोरी करने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपियो के पास से 48 बोरी धान और घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन को जब्त किया हैं।
पुलिस के अनुसार 31 दिसम्बर को कंकर लिल्हारे संस्था प्रबंधक सेवा सहकारी समिति हट्टा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज की कि 21 दिसम्बर दिन शनिवार को निरीक्षण के दौरान धान की 48 बोरी उपार्जन केन्द्र में कम पाई गयी। जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे में कुछ लोगों को 48 बोरी धान पिकअप में लोड करते हुए देखा गया। अपराध क्रमांक 196/2024 धारा 303(2)बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस अधीक्षक बालाघाट नगेन्द्र सिंह ने उपार्जन केन्द्र से चोरी गई धान एवं अज्ञात चोरों की शीघ्र तलाश करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बैहर के.एल. बंजारे को निर्देशित किया। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लांजी अंजुल अयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना हट्टा पुलिस ने सीसीटीवी को देखकर चोरों की तलाश की। आरोपीगणों में संदीप गाढेश्वर उम्र 22 वर्ष निवासी रजेगांव और अभिजीत बुढेकर उम्र 22 वर्ष निवासी रजेगांव थाना किरनापुर के पास से चोरी किए गये 48 बोरी धान एवं परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन कुल कीमती तीन लाख रूपये की बारमद की गई हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।