
Outsource employees salaries on changing company
राष्ट्रमत न्यूज बालाघाट। बालाघाट के सीएम राइज स्कूल में काम करने वाले आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन मंे कटौती होने से रेाष है। कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी बदलने पर ऐसा किया गया है। जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। अप्रैल महीने में उनका वेतन 3500 रुपए कम कर दिया गया है। पहले वे एम.पी. कान कंपनी के साथ काम करते थे। मार्च में उन्हें 12 हजार 316 रुपए मिले थे। अप्रैल में कंपनी बदलकर सेडमेप हो गई। तब उनका वेतन घटकर 8 हजार 816 रुपए रह गया।इस कटौती से लगभग 150 कर्मचारी प्रभावित हुए हैं।
इतनी बड़ी कटौती सही नहीं
कर्मचारियों का कहना है कि पूरे महीने काम करने के बाद भी वेतन में इतनी बड़ी कटौती सही नहीं है। वे पहले से ही सीजीएसटी, एसजीएसटी और कंपनी के अन्य खर्चों के कारण कम वेतन पा रहे थे। इस कटौती से उनकी जिंदगी मुश्किल हो गई है। इस कटौती से लगभग 150 कर्मचारी प्रभावित हुए हैं।उन्होंने इस समस्या को लेकर कलेक्टर मृणाल मीणा को ज्ञापन भी सौंपा है और वेतन बढ़ाने की मांग की है।