
Out post name sindoor
श्रीनगर । सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने 10 मई को पाकिस्तानी गोलाबारी में शहीद हुए अपने जवानों को याद करते हुए सांबा सेक्टर में एक चौकी का नाम “सिंदूर” और दो अन्य चौकियों का नाम शहीदों के नाम पर रखने का प्रस्ताव दिया है। इस घोषणा के दौरान BSF के जम्मू फ्रंटियर के आईजी शशांक आनंद ने बताया कि आईजी आनंद ने बताया कि पाकिस्तान ने 10 मई को कम ऊंचाई वाले ड्रोन भेजकर भारतीय चौकियों को निशाना बनाया था।
तीनों जवानों की मौत हो गई
जवाबी कार्रवाई के दौरान एक ड्रोन द्वारा गिराए गए पेलोड से तीनों जवानों की मौत हो गई। उन्होंने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए चौकियों के नामकरण का प्रस्ताव रखा। इसके अलावा, आईजी आनंद ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अग्रिम चौकियों पर लड़ने वाली BSF की महिला जवानों की बहादुरी की सराहना की। उन्होंने विशेष रूप से सहायक कमांडेंट नेहा भंडारी, कांस्टेबल मंजीत कौर, मलकीत कौर, ज्योति, सम्पा और स्वप्ना के योगदान को रेखांकित किया।सीमा सुरक्षा पर चर्चा करते हुए आईजी ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से आतंकियों की घुसपैठ की संभावना बनी हुई है और सुरक्षा बलों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।