
Ojus pharmacy vaccine destroyed
बालाघाट । कलेक्टर मृणाल मीणा के निर्देशन में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा नियमित नगर में स्थित मेडिकल दुकानों की जाँच की जा रही है। औषधि निरीक्षक स्वप्निल सिंह एवं जय प्रकाश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों अमले द्वारा विकास मेडिकल, कुणाल मेडिकल, उज्ज्वल मेडिकल, आध्या मेडिकल मोती, भोले मेडिकल गायखुरी, विराट मेडिकल कोसमी, ओजस फार्मेसी कोसमी, ओम मेडिकल भटेरा, की जांच की गई। जिसमें नारकोटिक दवाइयां के रिकॉर्ड एक्सपायरी दवाइयां का संधारण, कोल्ड स्टोरेज की वैक्सीन एवं अन्य दवाइयां का संधारण के संबंध में सूक्ष्मता से जांच की गई। निरीक्षण के दौरान चिन्हित दवाओं के स्त्रोत दस्तावेज के साथ दुकान संचालकों को समय सीमा में तलब किया है। जिसमे वांछित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। आषधि निरीक्षक ने बताया कि ओजस फार्मेसी कोसमी में निरीक्षण के दौरान कोल्ड स्टोरेज वैक्सीन उचित तापमान पर संधारित नहीं पाए जाने पर मौके पर समस्त वैक्सीन को नष्ट करवाया गया है।