
Three department will rectify the shortcomings of 98 hostels
बालाघाट(ब्यूरो)। समायवधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर मृणाल मीना ने आम नागरिकों से जुड़ी समस्याओं और योजनाओँ पर फोकस होकर कार्य करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर मीना ने जिला और जनपद स्तर के 62 अधिकारियों को एक सप्ताह में 106 आश्रमों व छात्रावासों का निरीक्षण कर कमियां निकालने के आदेश किये है। टीएल बैठक में धान उपार्जन के साथ ही आयुष्मान कार्ड बनाने की दिशा में नगरीय निकायों में प्रगति निराशाजनक पाये जाने पर सम्बंधित सीएमओ, बीएमओ और सीडीपीओ को अंतिम चेतावनी दी गई है। समीक्षा के दौरान सीएमओ कटंगी का प्रस्ताव भी तैयार करने के निर्देश दिए है।
वारासिवनी सीएमओ को नोटिस
लालबर्रा बीएमओ व वारासिवनी सीएमओ गूगल मीट में नहीं जुड़ने के कारण नोटिस भी जारी करने को कहा है। इसके अलावा दुगलाईए मछुरदा व कोरका से जुड़े अन्य गांवो के बिजली के वायरिंग एस्टीमेट तैयार करने की भी जानकारी ली गई। वहीं जनकल्याण शिविरों में आवेदनो के निराकरण का प्रतिशत तथा जनसंख्या के अनुपात में आवेदनों की प्राप्ति की समीक्षा की गई।
टीएल बैठक में कार्यवाही की जानकारी ली
कलेक्टर मीना ने छात्रवासों में भोजन व्यवस्था को सुधारने के लिए जिस तरह की निगरानी की व्यवस्था शुरू की गई थी। अब उसमें अन्य व्यवस्थाओं को भी शामिल करते हुए जिले के 62 जिला और जनपद स्तर के अधिकारियों को छात्रवासों के भ्रमण कर फोटो सहित डेटा संकलन के लिए आदेश निकालें है। 31 दिसम्बर को सांसद भारती पारधी की अध्यक्षता में आयोजित हुई दिशा की बैठक में विधायकों द्वारा नागरिकों की समस्याओं के सम्बंध में जानकारी दी गई थी। उन समस्याओं के निराकरण पर भी टीएल बैठक में कलेक्टर मीना ने सम्बधित विभागों से की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी ली।
छात्रवासों में कमियां ढूंढेंग अधिकारी
आश्रमों और छात्रवासों में कमियां ढूंढने निकलेंगे 62 अधिकारी। कलेक्टर मीना ने जिला व जनपद स्तर के 62 अधिकारियों को एक सप्ताह में 106 आश्रमों व छात्रावासों का निरीक्षण कर कमियां निकालने के आदेश किये है। ये अधिकारी न सिर्फ भोजन की जानकारी हासिल करेंगे बल्कि तमाम तरह की कमियां तलाशेंगे। निरीक्षण के उपरांत 30 तरह के प्रश्नों का जवाब गूगल शीट में दर्ज भी करेंगे। इसमें होस्टल परिसर में स्वच्छता के अलावा बिस्तरए गद्देए स्पोर्ट्स का सामानएवेंटिलेशन दरवाजेए खिड़कियांए शौचालयो में स्वच्छताए पानी की उपलब्धता टंकी की सफाई आदि की जानकारी फीड करेंगे।