
Officers ate 14 kg of dry fruit in i hour, 50 rasgulla also
राष्ट्रमत न्यूज,शहडोल(ब्यूरो)। मध्यप्रदेश के शहडोल में स्कूल में आयल पेंट घोटाले के बाद एक नया घोटाला सामने आया है। एक घंटे में अफसर 14 किलो ड्राई फ्रूट खा गए। इतना ही नहीं छह लीटर दूध में पांच किलो शक्कर डाल कर चाय भी पी गए। यह सब हुआ है जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम में। सोचने वाली बात है कि ड्राई फ्रूट कितनी स्पीड से अफसर खाए होंगे। 50 रसगुल्ले भी खा गए। समोसा,मीठा,नमकीन,पूरी सब्जी,पानी आदि के बिल बनाए गए हैं। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि हमें तो खिचड़ी मिली थी खाने को। पूरी सब्जी,समोसा,नमकीन नहीं मिला था।बिल के अनुसार काजू दो किस्म के आए थे।
टेंट और भोजन की व्यवस्था
जल गंगा संवर्धन का कार्यक्रम 25 मई को भदवाही ग्राम पंचायत में हुआ था। इसमें कलेक्टर डाॅक्टर केदार सिंह,जिला पंचायत सीईओ नरेंद्र सिंह, जयसिंह नगर की एसडीएम प्रगति वर्मा और जनपद सीईओ समेत कई अधिकारी शामिल हुए थे। ग्राम पंचायत ने मेजबानी करते हुए अफसरों के लिए टेंट भोजन और नाश्ते की व्यवस्था की गई थी।
वहां इतना ड्राई फ्रूट नहीं थे
कार्यक्रम में लगाए गए बिल गुरुवार को सोशल मीडिया में वायरल हुए। इसके बाद ये मामला सामने आ सका। जिला पंचायत के प्रभारी सीईओ एमपी सिंह ने कहा कि हम लोग उस आयोजन में गए थे, लेकिन वहां इतना ड्राईफ्रूट नहीं था। बिलों की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
14 किलो ड्राई फ्रूट का भुगतान
अफसरों के स्वागत सत्कार में ग्राम पंचायत के बिल के मुताबिक5 किलो काजू,6 किलो बादाम और 3 किलो किशमिश थे। इसका बिल बना 19010 रुपए का,इसका भुगतान भी करवा लिया। अफसरों को चाय पिलाने के लिए 6 लीटर दूध और उसमें मिलाने के लिए 5 किलो शक्कर भी खरीदी गई। उसी बिल में 30 किलो नमकीन,20 पैकेट बिस्कुट, 5 किलो शक्कर और 6 किलो दूध पर 19 हजार 10 रुपए व्यय किए गए।
एक किलो काजू,अलग-अलग रेट
भ्रष्टाचार जब हो ही रहा है तो तरीके से हो। इसलिए 25 मई 2025 को ग्राम पंचायत ने एक और बिल लगाया। इसमें गोविंद गुप्ता किराना स्टोर ग्राम भरी से 5 किलो काजू लाया गया। उसमें काजू की कीमत प्रति किलो 1000 रुपए दिखाया गया। इसी तारीख को सुरेश तिवारी टी स्टाल चुहिरी से एक किलो काजू मात्र 600 रुपए में खरीद गया। इसके अलावा 10 रुपए वाले 50 रसगुल्ले भी अफसरों के लिए खरीदे गए। इसे 500 की जगह बिल में 1000 रुपए जोड़कर दाम बढ़ाया गया है।
ग्रामीणों को मिली खिचड़ी
ग्राम पंचायत ने अफसरों और ग्रामीणों को खिलाने के लिए पूड़ी और सब्जी की भी व्यवस्था की थी। पंचायत सरपंच और सचिव ने इसके लिए सुरेश तिवारी टी स्टॉल चुहीरी और नारायण टी स्टॉल चुहीरी से पूड़ी सब्जी के पैकेट खरीदे। साथ ही गोविंद किराना स्टोर से उसे बनाने वाला सामान भी खरीद लिया। भदवाही में जल चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें खिचड़ी, पूड़ी सहित सब्जी बनी थी, लेकिन काजू-बादाम सहित अन्य सामग्री नजर नहीं आई।
बोरी बंधान कार्यक्रम में पहुंचे थे कलेक्टर
भदवाही ग्राम पंचायत में झूंझा नाला है। यह मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा को तय करती है। इसी नाले में 25 मई 2025 को जिला स्तरीय बोरी बंधान कार्यक्रम का आयोजन रखा था। कलेक्टर समेत अन्य अधिकारियों ने बोरी में रेत भरकर नाले में पानी को रोकने का कार्य किया।