
Now the facillity of railway coach restaurant in balaghat also

राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रेलवे जोन सलाहकार सदस्य मोनिल जैन ने बताया कि बालाघाट में भी बड़े शहरों की तर्ज पर रेलवे एक रेल कोच रेस्टोरेंट की सुविधा बालाघाट में भी देने जा रहा है । रेलवे ने देश के अलग-अलग स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टोरेंट शुरुवात की है। कई स्टेशनों पर यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाओं का अहसास कराने के लिए रेल कोच रेस्टोरेंट खोले जा रहे है ।

रेस्टोरेंट संचालन हेतु निविदा
इसी क्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल द्वारा गोंदिया, छिंदवाडा तथा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस इतवारी रेलवे स्टेशनों के बाद अब बालाघाट स्टेशन पर रेल कोच रेस्टोरेंट संचालन हेतु निविदा जारी कर दी है ताकि इन स्टेशनों में रेल कोच रेस्टोरेंट का लाभ न केवल रेल यात्रियों बल्कि आस-पास के आम लोगों को भी मिल सकें।
कैटरिंग स्टाल उपलब्ध
जोन रेल सलाहकार मोनिल जैन ने बताया कि बालाघाट स्टेशन के मुख्य द्वार के समीप रेल परिसर का स्थान चिन्हित किया गया है । जिससे आम जनता भी इसकी पहुंच में रह सके, रेलवे स्टेशनों पर खानपान हेतु कैटरिंग स्टाल उपलब्ध है परन्तु स्टेशन परिसर में भी यह सुविधा रेल कोच के माध्यम से उपलब्ध कराया जाने से रेल यात्रियों के अलावा आम जनता को भी रेल कोच रेस्टोरेंट में स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ-साथ सुसज्जित कोच का आनंद उठा सकेगें और बिक्री क्षमता में भी वृद्धि होगी ।
बालाघाट में नवीन ट्रेन परिचालन
मोनिल जैन ने बताया कि विगत 10 सालों में रेलवे ने यात्री सेवा में अभूतपूर्ण कार्य किया है , बालाघाट जंक्शन को अमृत भारत में शामिल किया एवं बड़े शहरों को तर्ज पर उनयन करने की लगातार यात्री सुविधा पर कार्य कर रही है । उन्होंने बताया कि बालाघाट में ट्रेन परिचालन को भी लेकर लगातार कार्य कर रही है , वही सुरक्षा मापदंड एवं टेक्निकल मापदंड को पूर्ण कर जल्द ही ट्रेनों के परिचालन की व्यवस्था में लगी हुई है। बालाघाट में नवीन ट्रेन परिचालन एवं विस्तार शीघ्र किया जाना है । रेलवे यात्री सुविधा में सुधार हेतु समय समय पर बैठकों में मुद्दे रखे गए है , जिसका परिणाम है कि आज अमृत भारत स्टेशन की यह सुविधा भी मिली है, साथ ही अमृत भारत योजनांतर्गत विस्तार एवं सुधार हेतु लगातार प्रयासरत है ।