
Register pending scholarship application up to 15
रीवा । कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने दीपक वेयरहाउस पड़रिया में बनाए गए धान खरीदी केन्द्र में किसानों से धान की खरीदी बंद पाए जाने पर समिति प्रबंधक, केन्द्र प्रभारी और गोदाम संचालक को नोटिस जारी किया है। नोटिस का जवाब तीन दिनों के अंदर न देने पर इनके विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर ने जारी नोटिस में कहा है कि दीपक वेयरहाउस पड़रिया में सेवा सहकारी समिति बरहदी क्रमांक दो को धान खरीदी केन्द्र बनाया गया है। नायब तहसीलदार वृत्त मनिकवार द्वारा 17 दिसम्बर को धान खरीदी केन्द्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान धान खरीदी बंद पाई गई।
केन्द्र प्रभारी अनुपस्थित
कारण पूछे जाने पर बताया गया कि केन्द्र प्रभारी और गोदाम मालिक के बीच विवाद होने के कारण धान खरीदी का कार्य बंद है। निरीक्षण के दौरान समिति प्रबंधक और केन्द्र प्रभारी अनुपस्थित पाए गए। कलेक्टर ने जारी नोटिस में कहा है कि किसानों के लिए शासन की अति महत्वाकांक्षी योजना समर्थन मूल्य पर खरीदी के कार्य को आपसी विवाद के कारण बंद किया गया, जो कि अत्यंत उदासीन, लापरवाही और घोर आपत्तिजनक है। कलेक्टर ने इस कृत्य को शासन द्वारा जारी उपार्जन नीति एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की स्पष्ट अवहेलना मानते हुए समिति प्रबंधक, केन्द्र प्रभारी और गोदाम संचालक को नोटिस जारी किया है।