
No helmet no petrol in Raipur
राष्ट्रमत न्यूज,रायपुर(ब्यूरो)। राजधानी रायपुर में आज से बिना हेलमेट के पेट्रोल दोपहिया चालकों को नहीं मिलेगा।दोपहिया वाहन चालक घर से निकलने से पहले अपना हेलमेट जरूर जांच लें। रायपुर में आज से नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान शुरू हो रहा है। बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाने वाले चालकों को पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं मिलेगा।
पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर में लागू हुआ नो हेलमेट नो पेट्रोल नियम।गौरतलब है पिछले महीने 1 अगस्त मध्य प्रदेश के दो बड़े शहरों भोपाल और इंदौर में नो हेलमेट नो पेट्रोल नियम लागू हो गया है। बिना हेलमेट वाले दोपहिया वाहनों को पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं देने का नियम लागू हुआ।
अब यह नहीं चलेगा
ट्रैफिक विभाग सख्त
रिपोर्ट के मुताबिक बिना हेलमेट बाइक चलाने पर निगरानी के लिए पेट्रोल पंप के अलावा ट्रैफिक विभाग सख्ती से इसका पालन करवाएगा।सभी पेट्रोल पंपों को कलेक्टर के आदेश का पालन करना होगा। यह फैसला सड़क पर बढ़ते हादसों के चलते लिया गया है।ताकि हादसों में होने वाली मौतों पर रोक लगाई जा सके।
7 महीने में 214 लोगों ने जान गंवाई
एसोसिएशन के नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान को प्रशासन ने भी पूरा सपोर्ट किया है। बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलने पर जो लोग विवाद करेंगे उनसे सीधे पुलिस निपटेगी। पंप वाले इसकी शिकायत डायल 112 में कर सकते हैं।पुलिस से जारी आंकड़ों के मुताबिक हेलमेट नहीं लगाने की वजह से रायपुर में पिछले 7 महीने में 214 लोगों ने जान गंवाई है, जबकि 150 से ज्यादा को गंभीर चोटें आईं। इसी तरह सीट बेल्ट नहीं लगाने की वजह से 20 से ज्यादा लोगों की जान गई है। इसमें अधिकांश कार ड्राइवर हैं।
रायपुर में 1310 सड़क हादसे
जनवरी 2025 से 15 अगस्त तक साढ़े 7 महीने में रायपुर में 1310 सड़क हादसे हुए हैं। इसमें 413 लोगों की जानें गईं, जबकि 880 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। करीब 210 दुपहिया में हादसा हुआ।दुपहिया सवार 214 की जान गई, जिन्होंने हेलमेट नहीं लगाया था, जबकि 150 से ज्यादा घायल हुए हैं। 12 कार का एक्सीडेंट हुए हैं। उसमें सवार 20 लोगों की जान गई हैं।