
Nitish government will do jai of 70 crosses
पटना (ब्यूरो)। नीतिश सरकार भी चुनाव को देखते हुए उन्होंने बुजुर्गो को खुश करने की योजना लाए हैं।बुजुर्गो के लिए वय वंदन योजना शुरू किये हैं। इस योजना के तहत बुजुर्गो को पांच लाख रुपए तक का इलाज नीजि अस्पताल और सरकारी अस्पताल में मिलेगा। वैसे आयुष्मान योजना के तहत भी बुजुर्गो को पांच लाख रुपए तक इलाज की सुविधा है। साथ ही, सरकार ने पेंशन और कोषागार निदेशालय भी स्थापित किए हैं ताकि सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं का तेजी से समाधान हो सके।
55.73 लाख बुजुर्गों को फायदा
बिहार सरकार ने बुजुर्गों के स्वास्थ्य और जीवन की गुणवत्ता सुधारने के लिए एक बड़ी योजना ‘वय वंदन योजना’ की शुरुआत की है। यह योजना 70 साल और उससे ज़्यादा उम्र के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधाएँ देगी। इससे राज्य के लगभग 55.73 लाख बुजुर्गों को फायदा होगा। वे सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज करवा सकेंगे।
आयुष्मान भारत योजना का विस्तार
इस योजना की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं: बुजुर्गों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। उन्हें सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज कराने का अधिकार होगा। स्वास्थ्य कार्ड पाने के लिए 14555 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। कार्ड की स्थिति जानने के लिए 18001-10770 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। ‘वय वंदन योजना’ असल में आयुष्मान भारत योजना का ही विस्तार है। इस योजना को अब बुजुर्गों तक पहुंचाया गया है। अब तक लगभग 3.67 करोड़ लोग आयुष्मान कार्ड का लाभ उठा चुके हैं। इस नई पहल से 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्ग भी इस योजना का हिस्सा बनेंगे।
पेंशनधारियों के लिए भी बड़ा कदम
बिहार सरकार ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए भी एक बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने पेंशन निदेशालय और कोषागार निदेशालय की स्थापना की है। इससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान जल्दी हो सकेगा। पेंशन निदेशालय सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारियों की शिकायतों को सुलझाने में मदद करेगा। वहीं, कोषागार निदेशालय वित्तीय लेन-देन पर नजर रखेगा और पारदर्शिता सुनिश्चित करेगा।