
Nice girls were doing such things in the massage parlor
ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में पुलिस ने द हीलिंग मसाज थैरेपी पर छापामार कार्रवाई कर उसके आड़ में चल रहे सेक्स रैकेट को पकड़ा है। पुलिस ने मसाज पार्लर पर आपत्तिजनक सामग्री के साथ साथ दो कस्टमर और 6 लड़कियां बरामद की है। पकड़ाई 6 लड़कियां बंगाल, दिल्ली, आगरा, मथुरा और ग्वालियर की है। यहां कस्टमरों से 1 हजार से लेकर 5 हजार में कैश और ऑनलाइन डीलिंग कर इस धंधे को चलाया जा रहा था। आरोपी कस्टमर को यह भरोसा दिलाते थे कि यह जगह पूरी तरफ सेफ है। वहीं, पुलिस ने वूमेन ट्रैफिकिंग होने की आशंका को जताते हुए गिरफ्तार सभी आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
सेक्स रैकेट का कारोबार
ग्वालियर एसपी को धर्मवीर सिंह यादव को मुखबिर से एक टिप मिली थी कि सिटी सेंटर स्थित पटेल नगर में द हीलिंग हैंड मसाज थेरेपी के नाम से मसाज पार्लर चलाया जा रहा है। इसके आड़ में सेक्स रैकेट का कारोबार जोर-शोरों पर चल रहा है। इस टिप पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की है।
सिपाही मसाज पार्लर पर ग्राहक बन कर पहुंचा
इस सूचना पर एसपी ने क्राइम ब्रांच ASP कृष्ण लालचंदानी के नेतृत्व में टीम बनाकर कार्रवाई करने के लिए भेजा। यहां टीम ने एक सिपाही को मसाज पार्लर पर ग्राहक बनाकर पहुंचाया। उसने अंदर पहुंचकर पूरी डील करने के बाद साथियों को इशारा किया। कस्टमर का इशारा मिलते ही पुलिस ने छापामार कार्रवाई की और मसाज पार्लर पर मौजूद छह लड़कियां टीम को मिली। इसके साथ ही दो कस्टमर, मैनेजर और पार्लर संचालक को मौके से हिरासत में ले लिया।
बरामद हुआ आपत्तिजनक सामान
जब पुलिस ने पार्लर की जांच पड़ताल की तो वहां से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री, मोबाइल, हिसाब किताब की डायरी और नगद रुपए बरामद किए। पुलिस ने मैनेजर से पूछताछ की तो उसने अपना नाम देवेंद्र शर्मा निवासी मुंबई का होना बताया। उसने बताया कि वहां 25 हजार में यहां नौकरी करता है और इस पार्लर को प्रतेश चौरसिया निवासी ग्वालियर ने किराए पर दिया है।