
New responsibility given to youth in tribal development council
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट। मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद छात्र प्रभाग जिलाध्यक्ष संजय धुर्वे ने सामाजिक युवाओं को नई जिम्मेदारिया सौपी है। जहां उन्होंने वारासिवनी रोड़ स्थित वीरांगना रानी दुर्गावती भवन बालाघाट में एक बैठक का आयोजन कर लगभग 50 से अधिक जिला, तहसील, नगर पदाधिकारियों और सदस्यों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। वही उन्हें उनकी जिम्मेदारियों से उन्हें अवगत कराया।
नई कार्यकारिणी गठित
आगामी समय में संगठित होकर कार्य करने को लेकर सभी ने सामूहिक रूप से शपथ ग्रहण की।इस दौरान जिला, तहसील, नगर की कार्यकारिणी निर्मित कर सभी को जिम्मेदारी दी गई।संजय धुर्वे जिलाध्यक्ष एंव सभी पदाधिकारियों ने संविधान को साक्षी मानकर जनकल्याण व विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य तथा प्रदत्त अधिकारों को दिलाने के लिए हर सम्भव प्रयास करने की शपथ ली।
पदाधिकारियों ने ली शपथ
मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष विधायक उमंग सिंगार व नेता प्रतिपक्ष एवं छात्र प्रभाग प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता नीरज वारिवा के निर्देशन पर आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में विशेष तौर पर मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद बालाघाट जिलाध्यक्ष दिनेश धुर्वे जिलाध्यक्ष बिरसा ब्रिगेड सत्येन्द्र इनवाती,सामाजिक विचारक कुलदीप कुमरे युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष शुभम उईके, मोहन मरकाम सहित अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। अहिल्या सलामे को जिला महामंत्री बनाया गया,राकेश उइके को जिला स्कूल प्रभारी, राजेंद्र मरकाम को जिला महाविद्यालय प्रभारी,यश अड़मे और ऋषभ सहारे को जिला महासचिव बनाकर उन्हें शपथ दिलाई गई है।