
Neelofar cheated by making shreya,strang case of love jiha
राष्ट्रमत न्यूज,भोपाल(ब्यूरो)। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में लव जिहाद का अनोखा मामला आया है। तीन बच्चों की माॅ नीलोफर ने श्रेया बनकर शेखर सिलावट को फांसा। दो बार वो गर्भवती भी हुई। हर बार शेखर उसे गोली खिला देता था ताकि उसका गर्भपात हो जाए। एक समय ऐसा आया कि नीलोफर पांच माह की गर्भवती हो गयी। अब वो शेखर पर यह दबाव भी डाला कि वह धर्म परिवर्तन करके मुस्लिम बने और उसके तीन बच्चों को अपना नाम दे। शेखर कहता है वो नीलोफर को भी रखेगा और मनीषा से शादी कर के उसे भी रखूंगा। शिकायत पर मामला पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस भी हैरान है कि ऐसे मामले का क्या किया जाए।
मुस्लिम बनने को कह रही
लव जिहाद का अनोखा मामला राजधानी के अशोका गार्डन इलाके का है जहां के थाने में शेखर सिलावट ने आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है कि नीलोफर नाम की युवती ने उसे इंस्टाग्राम और फेसबुक के जरिए श्रेया बनकर बात की और फिर उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया। 4 सालों तक श्रेया बने रहने के युवती ने शेखर पर दबाव डालकर शादी की और अब उसे धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम बनने को कह रही है।
तीन बच्चों की मां से रिश्ता
शेखर सिलावट ने थाने में दिए आवेदन में लिखा है कि श्रेया के पास दो-दो आधार कार्ड है। साथ ही उसपर दबाव बनाया जा रहा है कि वह हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपना ले और युवती के तीन बच्चों को पिता का नाम भी दे। शेखर ने आवेदन में यह भी लिखा है कि नीलोफर ने उसका अपहरण भी करवाया था। इस मामले के सामने आते ही हिंदू संगठनों ने थाने पहुंचकर लव जिहाद का मामला दर्ज कराने की बात की। वही थाने में शिकायती आवेदन पहुंचने के बाद नीलोफर भी सामने आई और उसने अपने दिए आवेदन में बताया, ‘मैं जिस बिल्डिंग में रहती थी, उसी बिल्डिंग में शेखर सिलावट रहता था। हम दोनों में दोस्ती हो गई थी। शेखर को मेरे बारे में पता था कि मैं शादीशुदा हूं और मेरे तीन बच्चे हैं और मैं मुस्लिम हूं। इसके बावजूद उसने कई बार मेरे साथ संबंध बनाए।’
झूठा आवेदन दिया है
महिला ने आगे कहा, ‘मैं अगस्त 2023 में प्रेग्नेंट हुई तो मैंने शेखर से बोला कि हम शादी कर लेते हैं तो शेखर ने कहा तुम अलग धर्म की हो मेरे घर वाले शादी के लिए नहीं मानेंगे। इसके बाद उसने मुझे अबॉर्शन वाली गोली दी, जिससे मेरा गर्भ में ही अबॉर्शन हो गया। अप्रैल 2025 में भी मैंने सोनोग्राफी कराई तो पता चला मुझे 5 हफ्ते दो दिन का गर्भ है, जिसके बाद शेखर ने मुझे पता नहीं कौन सी दवाई पिलाई।’ नीलोफर ने अपने बयान में कहा कि शेखर ने मुझसे 6 मई 2025 को आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली और 2 दिन बाद दूसरी लड़की से सगाई कर ली। जब मैंने शेखर से पूछा तो शेखर ने बोला कि मैं तुम्हारे साथ भी रहूंगा और मनीषा से शादी भी करूंगा। नीलोफर ने बताया कि शेखर ने उसके द्वारा दूसरी शादी का विरोध करने पर उसके खिलाफ झूठा आवेदन दिया है, जिसकी शिकायत उसने अशोका गार्डन थाने में की है।