
Ncc cadets honored citizens by planting flags
बालाघाट । कलेक्ट्रेड परिसर में शुक्रवार को सशस्त्र सेना झंडा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बताया गया कि शहीदों और योद्धाओं के सम्मान में हर वर्ष 7 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाता है। झंडा दिवस नागरिकों को जवानों के प्रति अपनी कृतज्ञता और आभार प्रकट करने का अवसर प्रदान करता है। झंडा दिवस के अवसर पर कार्यालय परिसर में सुबह से ही एनसीसी कैडेट्स द्वारा आने जाने वाले अधिकारी कर्मचारी एवं आम नागरिकों को फ्लैग लगाकर सम्मानित किया गया।
इच्छा अनुरूप दान एकत्रित
नागरिकों से इच्छा अनुरूप दान एकत्रित किया गया। इस दान के माध्यम से पीड़ित परिवारों के कल्याण में योगदान मिलता है। सशस्त्र सेना झंडा दिवस के दौरान कार्यालय परिसर में सभी अधिकारी कर्मचारी एक स्थान में उपस्थित हुए। जिसमे डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल नायक ने सैनिक एवं शहिदो के नाम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री द्वारा भेजे गये संदेश का वाचन किया और झण्डा दिवस की विस्तार से जानकारी दी। अंत मे सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर राष्ट्रगान का गायन कर भारत माता की जय के नारे लगाकर कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एमआर कौल, अधिक्षक बनवाले, सेनि डब्लूओ सूबेदार रामसिहं वैश पूर्व सैनिक कल्याण संयोजक संघ बालाघाट के पदाधिकारी, कलेक्ट्रेड के कर्मचारी, एनसीसी कैडेट्स एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे ।