
Naxalites ideology hollow and anti development- IG
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि नक्सलियों की विचारधारा खोखली और विकास की विरोधी है। वे आपके क्षेत्र का विकास नहीं होने देंगें। नक्सलियों को किसी भी तरह की मदद नहीं करें। नक्सलियों की मदद करने वालों पर पुलिस कार्यवाही करेगी। जो नक्सलियों की मदद नहीं करता है उसे पुलिस कुछ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने आत्म समर्पण करने वाले नक्सलियों के लिए पुनर्वास नीति बनाई है। नक्सली जब भी गांव में आयें तो उनसे आत्म समर्पण करने के लिए कहें, पुलिस एवं प्रशासन उनके पुनर्वास में मदद करेगा।
नाम गोपनीय रखे जायेंगें
नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत किरनापुर विकासखंड की ग्राम पंचायत कंडरा के आलीटोला में जनसमस्या निवारण शिविर में यह बात पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार ने कही। श्री कुमार ने कहा कि नक्सल प्रभावित ग्रामों से विशेष सहयोगी दस्ते में लोगों की भर्ती प्रारंभ की गई है। बालाघाट जिले में विशेष सहयोगी दस्ते में 810 युवाओं की भर्ती की जाना है। ग्राम पंचायत कंडरा एवं उसके आसपास के गावं भी इसमें शामिल है। अत:यहां के युवा भी इसके लिए आवेदन करें। विशेष पुलिस दस्ते में शामिल होने वालों के नाम गोपनीय रखे जायेंगें।
योजनाओं का लाभ सभी को मिलेंगा:मीना
कलेक्टर मृणाल मीना ने इस अवसर पर बताया कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दूरस्थ क्षेत्र के ग्रामों तक पहुंचाने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में एक ही छत के नीचे सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहकर ग्रामीणों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचा रहे हैं और उनकी समस्याओं का निदान कर रहे है। इस शिविर में आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, बनाने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिकलसेल एवं क्षय रोगी की पहचान के लिए जांच की गई है और अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों का उपचार किया गया है।
68 लोगों को वन अधिकार पट्टा मिला
शिविर में संबल योजना में 11 लोगों का पंजीयन किया गया, 06 दिव्यांग जनों को पेंशन स्वीकृत की गई, पीएम मातृ वंदना योजना के 05 प्रकरण स्वीकृत किये गये, लाड़ली लक्ष्मी योजना में 12 बालिकाओं को लाभ दिया गया, 05 लोगों को आयुष्मान कार्ड दिये गये, 68 लोगों को वन अधिकार पट्टा, 56 किसानों को रागी बीज मिनीकिट का वितरण और 12 परिवारों को राशन पात्रता पर्ची का वितरण किया गया।