
Naxalites flew away on the pressure IED
राष्ट्रमत न्यूज बीजापुर(ब्यूरो)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के प्रेशर IED की चपेट में आने से एक ग्रामीण विशाल गोटे गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके पैर के चिथड़े उड़ गए। जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज में उसका इलाज चल रहा है। मामला मद्देड़ थाना क्षेत्र का है।
नक्सलियों ने प्रेशर IED लगा रखे थे
जानकारी के मुताबिक, पेगड़ापल्ली निवासी विशाल गोटे (32) सिराकोंटा और दंपाया के बीच स्थित जंगल से फुटू (कंदमूल फल) लेने के लिए गया था। लेकिन उस इलाके में नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए पहले से ही प्रेशर IED प्लांट कर रखी हुई थी।
प्रेशर IED पर आया पैर
फुटू एकत्रित करने के दौरान ग्रामीण का पैर प्रेशर IED पर आ गया। जिससे जोर का धमाका हुआ। ब्लास्ट में ग्रामीण के पैर के चिथड़े उड़ गए। जिस समय धमाका हुआ उस समय गांव के कुछ और ग्रामीण भी वहां मौजूद थे। जो धमाके की आवाज सुनकर मौके पर पहुंच गए।
मामले की जांच की जा रही
जिसके बाद ग्रामीणों ने घायल को पहले मद्देड़ अस्पताल लाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल और यहां से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहीं इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई। बीजापुर ASP चंद्रकांत गवर्णा ने कहा कि, मामले की जांच की जा रही है।