
naxalitenade ran away leaving launcher
बालाघाट (ब्यूरो)। छत्तीसगढ़ में चल रही एंटी नक्सल ऑपरेशन के बीच मध्यप्रदेश के बालाघाट में भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। पुलिस को भारी पड़ता देख एक बार फिर नक्सली मौके से भाग निकले। मुठभेड़ के बाद नक्सली मौके पर भारी तादाद में खाने-पीने का सामान ग्रेनेड लांचर,व हथियार छोड़कर फरार हो गए हैं। फिलहाल हाकफोर्स द्वारा नक्सलियों के खिलाफ सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
पुलिस ने 90 राउंड गोली दागे
जिले के हट्टा थाना क्षेत्र के राजाडेरा केकडेवाड़ा के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच आमना सामना हुआ। घटना 08 फरवरी की सुबह 7 बजे की बताई जा रही है। मामले की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के.एल.बंजारे ने बताया कि नक्सल उन्मूलन में लगी स्पेशल टास्क फोर्स एसटीजी की टीम जंगल क्षेत्र में सर्चिंग कर रही थी। इस दौरान 18 से 20 सशस्त्र वर्दीधारी नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षा के लिए जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। जवाबी फायरिंग से बढ़ते दबाव के बाद जंगल का फायदा उठाकर नक्सली भाग निकले और मौके पर अपना कई सामान छोड गए। मौके पर कोई हलचल न होने पर सर्चिंग की गई। इस दौरान एक बैरल ग्रेनेड लांचर, बीजीएल एक मैगजीन व 07 जिंदा राउंड, खाने-पीने के खाद्य सामग्री चांवल, शक्कर, सोयाबीन बड़ी, तेल चायपत्ती जैसी वस्तुए बरामद की गई। पुलिस के अनुसार एसटीजी स्पेशल टास्क फोर्स ने 90 राउंड फायर किए। प्रभारी रामपदम शर्मा के रिपोर्ट करने पर बीएनएस एवं विधि विरुद्ध क्रियाकलाप अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
घायल हो सकते हैं नक्सली
पुलिस का दावा है कि इस मुठभेंड में कुछ नक्सली घायल हो सकते है। जो गांव में छिपने की कोशिश करेगें। जिसको लेकर पुलिस अलर्ट पर है और आसपास के गांवों और जंगलो में सर्चिंग के लिये टीमे उतार दी है। वहीं पुलिस ने ग्र्रामीणों से सूचना देने की अपील भी की है। इसके अलावा यह पहला मौका है, जहां पुलिस ने बीजीएल बरामद किया है। मौके से भागे हुए नक्सलियों की धरपकड़ के लिए सुरक्षाबलों सर्चिग अभियान चला रही है।