
Naxalite warns do not do police jobs
बालाघाट। बालाघाट के जंगलों में एक बार फिर नक्सलियों ने बैनर लगाकर अपनी मौजूदगी के एहसास पुलिस को कराया है। हालांकि अब नक्सली गतिविधियों में काफी हद तक अंकुश लग चुका है। ताबड़तोड़ कार्यवाही ने नक्सलियों की कमर टूट गयी है बावजूद इसके नक्सली ग्रामीणों में अपना भय और दहशत बरकरार रखने की मंशा से जंगल में एक बनैर लगाया है। जिसमें लिखा है कि पुलिस की मुखबिरी न करें।
पुलिस ग्रामीणों को इस्तेमाल कर रही
बालाघाट जिले के रूपझर थानांतर्गत किनारदा के जंगल में नक्सलियों ने बेनर पोस्टर लगाकर लोगों से पुलिस की मुखबिरी न करने का आव्हान किया है। बैनर में लिखा कि पुलिस ग्रामीणों का उपयोग कर रही है। नक्सलियों के द्वारा जंगल में लगाये गए बैनर पोस्टर एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए है। जबकि पुलिस और हाकफोर्स के जवानों की संयुक्त कार्यवाही में भारी संख्या में नक्सलियों की मौत हुई है। उसके बाद हताश और परेशान नक्सली अपने मौजूदगी बताने ऐसा कर रहे हैं। यह घटना 25 अप्रैल की देर शाम की बताई जा रही है। हालांकि पुलिस ने बैनर पोस्टर जप्त कर अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। और एक बार फिर सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है।