
Naxalite ideology anti development -IG
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट(ब्यूरो)। बालाघाट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार की उपस्थिति में 20 जुलाई को जिले के दूरस्थ एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत लांजी विकासखंड की ग्राम पंचायत देवरबेली के ग्राम नरपी-चिलकोना में जनसमस्या निवारण शिविर लगाया गया। लगभग 35 घरों की इस आदिवासी जनजाति बहुल बस्ती में पहली बार इस तरह का कोई शिविर लगा था, जिसमें सभी विभागों के अधिकारी ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने और उनका निराकरण करने पहुंचे थे। ग्रामीणों ने भी खुलकर अधिकारियों के सामने अपनी समस्याओं को रखा ।
सहयोगी दस्ते में लोगों की भर्ती प्रारंभ
पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार ने शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि नक्सलियों की विचारधारा खोखली और विकास की विरोधी है। वे आपके क्षेत्र का विकास नहीं होने देंगें। नक्सलियों को किसी भी तरह की मदद नहीं करें। नक्सलियों की मदद करने वालों पर पुलिस कार्यवाही करेगी। जो नक्सलियों की मदद नहीं करता है उसे पुलिस कुछ नहीं करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने आत्म समर्पण करने वाले नक्सलियों के लिए पुनर्वास नीति बनाई है। नक्सली इसका लाभ लेकर मुख्य धारा में जुड़ें, पुलिस एवं प्रशासन उनके पुनर्वास में मदद करेगी। श्री कुमार ने कहा कि नक्सल प्रभावित ग्रामों से विशेष सहयोगी दस्ते में लोगों की भर्ती प्रारंभ की गई है। ग्राम नरपी-चिलकोना भी इसमें शामिल है, अत: यहां के भी 05 वीं कक्षा तक पढ़े युवा इसके लिए आवेदन करें।
एक छत के नीचे सभी विभाग
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक सराफ ने इस अवसर पर बताया कि शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दूरस्थ क्षेत्र के ग्रामों तक पहुंचाने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में एक ही छत के नीचे सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहकर ग्रामीणों तक योजनाओं की जानकारी पहुंचा रहे हैं और उनकी समस्याओं का निदान कर रहे है। इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिकलसेल एवं क्षय रोगी की पहचान के लिए जांच की गई है और अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों का उपचार किया गया है।
आंगनबाड़ी का प्रस्ताव भेजा जाएगा
नरपी-चिलकोना के ग्रामीणों ने शिविर में मांग की कि नरपी में आंगनवाडी केन्द्र एवं स्कूल खोला जाये। वहां के बच्चों को इसके लिए देवरबेली जाना होता है। देवरबेली की दूरी अधिक होने के कारण बच्चों को इन सेवाओं का लाभ लेने में परेशानी होती है। गांव में बिजली के खंबे लगे हैं, लेकिन बिजली नहीं आ रही है। इस पर आई जी श्री संजीव कुमार ने कहा कि शासन के नियमों के अनुसार नरपी में आंगनवाड़ी खोला जाना संभव नहीं है, लेकिन वे शासन को इस गांव में आंगनवाड़ी केन्द्र्र खोलने के लिए विशेष छूट देने का प्रस्ताव शासन को भेजेंगें ।
सिकलसेल की जाँच की गई
108 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें 46 पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान बनाये गए। 50 लोगों की टीबी स्क्रीनिंग की गई जिसमें टीबी के 10 संभावित मरीज चिन्हित किये गए। जांच में मलेरिया के 02 मरीज पाये गये। एनसीडी अंतर्गत 105 ग्रामीणों की शुगर, बीपी एवं सिकलसेल की जाँच की गई।
शिविर में कई विभाग के अधिकारी
शिविर में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक सराफ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्श कांत शुक्ला, सहायक कलेक्टर आकाश अग्रवाल, लांजी एसडीएम कमल सिंहसार, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी ओमप्रकाश, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ परेश उपलप, सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक जी पी बर्मन, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना ईकाई के महाप्रबंधक, श्रम अधिकारी राकेश ठाकरे, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रामगोपाल यादव, तहसीलदार, मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।