
Naxalism breaks back, 61 maoists left red corridor
राष्ट्रमत न्यूज,रायपुर(ब्यूरो)।छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन में फोर्स को हाल ही में उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली, जब बीजापुर, नारायणपुर और सुकमा जिले में कुल 38 माओवादियों ने सरेंडर कर दिया। इस दौरान बीजापुर जिले में 1 करोड़ 15 लाख रुपए के 23 इनामी सहित कुल 25 नक्सलियों ने सरेंडर किया। जबकि नारायणपुर में चार महिलाओं समेत कुल 8 नक्सलियों ने सरेंडर किया। इनमें नक्सलियों की टेक्निकल टीम का कमांडर भी शामिल है। अबूझमाड़ में सक्रिय इन नक्सलियों पर कुल 33 लाख रुपए का इनाम घोषित था। इसके अलावा सुकमा जिले में भी 5 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। ये पांचों नक्सली जगरगुंडा और चिंतलनार इलाके में सक्रिय थे। इस तरह कुल 38 नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़ मुख्य धारा में लौटे हैं।
पुनर्वास नीति से प्रभावित
सुकमा जिले में सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर करने वाले सभी पांचों नक्सली पुलिस गश्त पार्टी की रेकी करने, पुलिस पार्टी के आने-जाने वाले मार्गों में आईईडी स्पाइक बिछाने, मार्ग खोदकर अवरूद्ध करने जैसे घटनाओं में शामिल रहे हैं। सभी ने छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर सरेंडर किए हैं।
बंदूक का रास्ता मुकेश ने छोड़ा
नारायपुर जिले में नक्सली मुकेश ने बंदूक का रास्ता का रास्ता छोड़ते हुए नारायणपुर पुलिस के समक्ष सरेंडर किया नक्सली मुकेश के हथियार डालने को अबूझमाड़ में नक्सल नेटवर्क के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। अबूझमाड़ के बीहड़ों में लंबे समय तक माओवादी संगठन के लिए सक्रिय रहे नक्सली मुकेश माओवादी संगठन की सच्चाई उजागर की है। उल्लेखनीय है माओवादी संगठन की प्लाटून.16 में सक्रिय नक्सली मुकेश की सुरक्षा बलों पर कई हमलों में बड़ी भूमिका रही थी। मुकेश के अलावा मेडिकल यूनिट से जुड़े डाॅक्टर सुखलाल और अन्य महिला नक्सली भी आत्मसमर्पण करने वालों में शामिल हैं। नक्सली मुकेश ने कहा कि वह शासन की पुनर्वास नीति के तहत नवजीवन की ओर बढ़ना चाहता है। आत्मसमर्पण करने वालों में SZCM-1, DVCM-2, कंपनी PPCM-2, बटालियन और कंपनी पार्टी सदस्य-3, ACM-8, एरिया कमेटी पार्टी सदस्य-2, LOS सदस्य-4, जनताना सरकार अध्यक्ष-1, मिलिशिया कंपनी सदस्य-1 और जनताना सरकार उपाध्यक्ष-1 शामिल हैं।
ये हैं 25 इनामी नक्सली
- रामन्ना ईरपा उर्फ जगदीश उर्फ विकेश (37),ओडिशा राज्य कमेटी सदस्य/एसजेडसीएम, 25 लाख का इनामी
- सुक्कू कलमू उर्फ विनोद कर्मा (38), नेशनल पार्क एरिया कमेटी, 8 लाख का इनामी
- बबलू माडवी उर्फ जग्गू माडवी (30), पश्चिम बस्तर डिविजन डीव्हीसीएम, 8 लाख का इनामी
- रामे कलमू उर्फ संतूला, उर्फ प्रमिला (30), पीपीसीएम, 8 लाख इनामी
- कोसी मड़कम (28) बटालियन नं. 1 पार्टी सदस्य, 8 लाख इनामी
- रीना वंजाम (18), माड़ डिविजन अंतर्गत कंपनी नं. 1 पार्टी सदस्य, 8 लाख इनामी
- चम्पा कलमू उर्फ सपना (32), भैरमगढ़ एरिया कमेटी सदस्य, 5 लाख इनामी
- हुंगा मडकम उर्फ मैनू (35), गुमसर एरिया कमेटी सदस्य, 5 लाख इमानी,
- लक्खे पोडियम उर्फ आषा (32), कालाहाण्डी एरिया कमेटी सदस्य, 5 लाख इनामी
- पारो सिकोका उर्फ शांति (30), गुमसर एरिया कमेटी सदस्य, 5 लाख इनामी
- दुकारू लेकाम उर्फ डोरा(35), उदंती एरिया कमेटी सदस्य, 5 लाख इनामी
- जोगी पोडियम पति दुकारू लेकाम उर्फ डोरा (30), उदंती एरिया कमेटी सदस्य 5 लाख इनामी
- अर्जुन कारम उर्फ राजेश (22) एसीएम/पीपीसीएम, 5 लाख इनामी
- लक्ष्मी सोढी उर्फ सरिना (25), प्लाटून नं. 12 एसीएम/पीपीसीएम, 5 लाख इनामी
- सुक्की माडवी उर्फ सनबती पिता सुक्कू ताती (27), प्लाटून नं. 12 पार्टी सदस्य, 2 लाख इनामी
- बसंती हपका उर्फ चिन्नी (19), मद्देड एरिया कमेटी पार्टी सदस्य, 1 लाख इनामी
- गुडडू माडवी उर्फ नरेश (18), पामेड एरिया कमेटी पार्टी सदस्य, 1 लाख इनामी,
- लच्छूराम ओयाम उर्फ गट्टी(24), पामेड एरिया कमेटी पार्टी सदस्य, 1 लाख इनामी
- मासे कारम उर्फ लक्ष्मी तेलम (20), नेशनल पार्क एरिया कमेटी पार्टी सदस्य, 1 लाख इनामी
- भीमे ओयाम उर्फ सबिता (21), गढचिरोली डिविजन पार्टी सदस्य, 1 लाख इनामी
- दशरी पोटाम (25),पश्चिम बस्तर डिविजन पार्टी सदस्य, 1 लाख इनामी
- सुखराम पोयाम उर्फ दब्बल (40) बोडगा आरपीसी जीपीसी सचिव (जनताना सरकार अध्यक्ष), 1 लाख इनामी
- मंगू हेमला उर्फ मुतो (42), सावनार, कोरचोली आरपीसी मिलिशिया कंपनी सदस्य, 1 लाख इनामी
- सुकलू डोडी उर्फ नंदा (38) मण्डीमरका आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य
- भीमा ताती उर्फ मुन्ना उर्फ कोसुम (38), कोरसागुडा आरपीसी जनताना सरकार उपाध्यक्ष