
Nain singh ,a colleague of naxalites arrested in balaghat
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट।(ब्यूरो)। पुलिस ने एक बार फिर नक्सलियों का सहयोग करने के आरोप में गांव के नैनसिंह धुर्वे को गिरफ्तार किया है। गोदरी चौकी पुलिस का दावा है कि नैनसिंह धुर्वे नक्सलियों से मिला है। वो नक्सलियों की बैठक में कई बार जा चुका है। उसने नक्सलियों को कूकर बन बनाने के सामग्री मुहैया कराया है।
नक्सली संतू का पत्र मिला
ग्राम ठाकुर टोला निवासी नैनसिंह धुर्वे के घर की तलाशी ली।पुलिस को नैनसिंह धुर्वे के घर से नक्सली संतू के हाथ का लिखा संदेहास्पद पत्र मिला है। जिसमें कुकर बम बनाने की सामग्री का जिक्र है। कुछ और भी लिखा है। इस मामले में पूर्व सांसद कंकर मुजारे ने मीडिया से कहा नैनसिंह की गिरफ्तारी गलत तरीके से गयी है। मजदूर को पुलिस नक्सली बताने में लगी है।
अपने अपने तर्क
एक बार फिर ग्रामीण केा पुलिस नक्सली बता रही है। वहीं पूर्व सांसद इसे पुलिस का षडयंत्र बता रहे है। पुलिस और कंकर मुंजारे के अपने अपने तर्क और साक्ष्य हैं। लेकिन पुलिस जो कह रही है उसे गलत बताने के लिए कोई साक्ष्य मुंजारे के पास नहीं है। पुलिस की बातों से यही लगता है।
पुलिस फंसा रही है नैनसिंह को
पूर्व सांसद कंकर मुंजारे और नैनसिंह के भाई भैनसिंह धुर्वे और धुरपताबाई धुर्वे ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता में कहा कि नैनसिंह मजदूरी करता है।गोदरी चौकी में पदस्थ आरक्षक रिंकु राणा जो कि उसका खास मित्र है। तीन जुलाई को घर से उसे यह कहकर ले गया कि चल पार्टी करते हैं।उसे शराब पिलाया।देर रात वो नहीं आया। चार जुलाई को भी नहीं आया। आरक्षक रिंकु राणा के मोबाइल पर बात हुई। उसने कहा लाजी थाना मंे है। शाम तक आ जाएगा। लेकिन वो नहीं आया। उसके खिलाफ पुलिस ने जबरिया नक्सली मामला दर्ज कर की है।
नक्सलियों की बैठक में था धुर्वे
पुलिस के मुताबिक बीच नैनसिंह के घर की तालाशी में नक्सली संतू का लिखा पत्र और नक्सली विचार धारा से जुड़ी सामग्री मिली। कुकर बम बनाने के अलावा अन्य सामग्री मिली है। पुलिस के प्रेस नोट के अनुसार विगत दिनों पचामादादर,कटेझिरिया के जंगल मे मुठभेड़ के बाद से ही बालाघाट पुलिस लगातार सर्चिग कर रही है।नक्सलियों के मददगारों की जानकारी एकत्र कर रही थी। जिसमें नैनसिंह धुर्वे के संदर्भ में जानकारी मिली की वो नक्सलियों का मददगार है। उससे गहन पूछताछ करने पर उसने स्वीकारा है कि वो नक्सलियों की बैठक में गया है। पिछले छह माह में तीन से चार दफा नक्सलियों ने बैठक की है।
धुर्वे के मोबाइल में हैं कई राज
नैन सिंह धुर्वे से नक्सलियों ने कूकर बम बनाने के लिए सामग्री मुहैया कराने को कहा गया तो उसने मल्टीमीटर बैटरी, वायर, ब्राउन टेप, ग्रीस, इलेक्ट्रानिक टेप, बोल्ट कटर आदि सामग्री पहुंचाया। उसके घर से नक्सलियों से जुड़े कई सामान मिले हैं। इसलिए उसके खिलाफ बीएनएसएस की धारा 105 के तहत कार्रवाई की गयी है। नैन सिंह धुर्वे के मोबाइल फोन की जांच की जा रही है। उसकी किससे बातें होती थी। मोबाइल से नक्सलियों के संदर्भ में और भी जानकारी मिलने की संभावना है।