
Must do not plant more farmers
बालाघाट। पीएचई मंत्री समपतिया उईके की अध्यक्षता में 24 अप्रैल को कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के बाद मंत्री उईके ने मीडिया से चर्चा की और एक सवाल पर किसानों से नसीहत भरी अपील की। जहां उन्होंने कहा कि किसान भाई जितनी जरूरत है,उतनी ही फसल लगायें। यही नही मंत्री उईके पानी की मांग पर किसानों के मुद्दे से भटक गई और कहा कि पानी के महत्व को समझें। जो लोग मकान की तराई के लिये पानी का उपयोग कर रहे हैं वे उसके लिये बोरवेल या कुंए का पानी का उपयोग ना करें।
.