
Munjare will fast against mineral inspector
बालाघाट(ब्यूरो)। विधायक अनुभा मुंजारे ने सिर्फ इस बात पर खनिज निरीक्षक मुकेश वाडिवा की जम कर क्लास ले ली कि उसने उनके यहां पहुंचे रेत से भरे ट्रेक्टर ट्राली वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत कैसे की। विधायक मुंजारे ने उसे निशाने पर लिया ही साथ ही उसकी बेइज्जती करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उसे उसकी औकात का एहसास कराया साथ ही उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए पुलिस प्रशासन को कहा खनिज निरीक्षक मुकेश वाडिबा के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो अनशन पर बैठ जाऊंगी।
मुंजारे के घर में विवाद हुआ
गौरतलब है कि खनिज विभाग ने रेत से भरे करीब 09 ट्रेक्टर जप्त किये है। वही 31 मार्च को भी खनिज विभाग का एक अधिकारी रेत से भरे ट्रेक्टर ट्राली के खिलाफ कार्यवाही करने बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे के शासकीय आवास के पास पहुंचा गया था।वहां विवाद की स्थिति निर्मित हो गयी। विधायक के कर्मचारियों ने खनिज अधिकारी की बात विधायक से कराने की कोशिश किया।मगर वो किसी की एक नहीं सुने। इस पर विधायक पहुंच कर खनिज अधिकारी के खिलाफ अपना गुस्सा उतार दिया। क्यों कि खनिज अधिकारी मुकेश वाडिवा ने फोन पर विधायक से बात नहीं। फोन काट दिया। ट्रेक्टर ट्राली वालों के पास आवश्यक कागजात नहीं मिलने पर वह कार्रवाई करने लगा।
खनिज अधिकारी कार्रवाई करने लगे
खनिज अधिकारी मुकेश वाडिवा ने कहा मै किसी विधायक को नहीं जानता। उसके बाद वहां विवाद की स्थिति निर्मित हो गयी।क्योकि रेत से भरी ट्रेक्टर कहीं और नही बल्कि बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे के शासकीय आवास ही पहुंची थी। लेकिन यहां खनिज निरीक्षक मुकेश वाडिवा के द्वारा ट्रेक्टर रोककर उसकी जांच की और वैद्य दस्तावेंज ना मिलने पर उसे जप्त करने का मन भी बनाया।
मैं किसी विधायक को नहीं जानता
मुंजारे के लोग खनिज अधिकारी को फोन दिया विधायक से बात करने के लिए। लेकिन उसने दो टुक कह दिया कि मैं किसी विधायक को नहीं जानता। उसके बाद वहां विवाद की स्थिति निर्मित हो गयी। जो बात खनिज अधिकारी और विधायक के बीच हुई उसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
यह कहा विधायक ने
विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा खनिज अधिकारी से कहा, तेरी हिम्मत कैसे हो गयी मेरा फोन काटने की। तेरी औकात क्या है?मेरे सामने तू गाड़ी पर बैठेगा तो गाड़ी फोड़ दूंगी। गरीब लोगों को परेशान कर रहा है। तेरे को कितना माल चाहिए। गरीब लोगों को परेशान कर रहा है। अभी थाने में तेरे खिलाफ एफआइआर दर्ज कराती हूं। उनकी बातें सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं।
मुकेश को विधायक ने लताड़ा
बीते कुछ दिनों से बालाघाट विधायक अनुभा मुंजारे के शासकीय बंगले में मरम्मत का कार्य चल रहा है। जहां विधायक मुंजारे के बंगले के कर्मचारियों रेत मंगवा रहे हैं। जिसे लेकर स्वयं विधायक अनुभा मुंजारे ने भी मीडिया के समक्ष जानकारी दी है कि उन्होने करीब 10 ट्रेक्टर ट्राली रेत मंगवाई है और अब तक 02 ट्राली ही रेत पहुंची थी। आज तीसरी ट्राली पहुंची थी, लेकिन उसे खनीज निरीक्षक मुकेश वाडिवा ने रोक लिया। जांच कार्यवाही का हवाला देकर ट्रेक्टर जप्त करने प्रयास किया गया। लेकिन बंगले के कर्मचारियों समेत ट्रेक्टर चालक और हमाल के बीच विवाद जैसा माहौल निर्मित हो गया। जिसकी सूचना के बाद स्वयं विधायक अनुभा मुंजारे भी मौके पर पहुंच गई और खनिज निरीक्षक की जमकर क्लास लगाई। जहां विधायक अनुभा मुंजारे ने जमकर भडास निकाली और अनर्गल व धमकी भरे अशब्दो का उपयोग करके खनिज निरीक्षक को जमकर लताड़ा।
घर के लिए रेत मंगाया था
विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा कि हम सभी जानते है कि जिले में रेत का अवैध उत्खनन बहुत हो रहा है। हमंे लगातार शिकायतंे भी मिल रही है। लेकिन खनिज विभाग ने कभी कार्यवाही नहीं की। आज जब कोई ट्रेक्टर वाला बकायदा नियमानुसार काम कर रहा है तो उसे खनिज अधिकारी खासकर और निरीक्षक मुकेश वाडिवा जबरन परेशान कर रहे है। जिसकी हम कडे शब्दो में निंदा करते हैं। हमारे शासकीय आवास में रेन्युवेशन का काम चल रहा है। जिसके लिये रेत लग रही है। यह रेत से भरी ट्रेक्टर ट्राली हमारी डिमांड पर हमारे शासकीय आवास पर पहुंची हुई थी। जिसे लेकर हमने खनिज विभाग से बात भी की है और जो भी शुल्क होगा उसका बकायदा भुगतान भी कराया जायेगा। अभी दो ट्राली रेत आई और आज एक ट्राली आ रही थी, उसे मुकेश वाडिवा ने रोक दिया। ट्रेक्टर चालकों समेत हमारे कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया।
आतंक माचाए हुए हैं मुकेश
विधायक अनुभा मुंजारे ने कहा खनिज अधिकारी तीन दिनांे से आंतक मचायें हुए हैं और खडे़ ट्रेक्टरों को जप्त कर रहे हैं। जो बड़े चोर हैं उन्हे खुलेआम काम करने दिया जा रहा है,गरीब ट्रेक्टर वाले कर्मचारी पर कार्यवाही की धमकी दे रहे हैं। आज हम थाने पहुंचे हुए हैं और मुकेश वाडिवा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने सख्त कार्यवाही का आश्वासन दिया है। यदि नियम अनुसार रेत का कार्य नही चल रहा है तो कार्यवाही हो। बिना रायल्टी के रेत निकल रही है तो इसमें खनिज विभाग की ही गलती है। यदि मुकेश वाडिवा के खिलाफ कार्यवाही नही होती है तो मै आमरण अनशन पर बैठ जाऊंगी।