
Mumbai airport and taj palace hotal threatened to fly with bom
राष्ट्रमत न्यूज,मुंबई (ब्यूरो)। पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में आतंकियों के नौ ठिकानों को हाल ही में ध्वस्त किया है। इस घटना के बाद से मुंबई में पाकिस्तान समर्थकों ने एक बार फिर मुंबई एयर पोर्ट और ताज होटल को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल किया है। यूजर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
धमकी भरा ई-मेल मिला
मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट और ताज महल पैलेस होटल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई । एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन को एक अज्ञात ईमेल के जरिए धमकी भरा ई-मेल मिला । इस धमकी में आतंकवादी अफजल गुरु और सैवक्कू शंकर का जिक्र किया गया है। धमकी मिलने के बाद मुंबई पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।
यूजर के खिलाफ अपराध दर्ज
एहतियात के तौर पर मुंबई एयरपोर्ट और कोलाबा स्थित ताज महल पैलेस होटल के बाहर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है। एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन पर शनिवार सुबह यह धमकी मिली । मेल में कहा गया है कि भारत में वर्ष 2001 में आतंकवादी अफजल गुरु और सैवक्कू शंकर को दिल्ली में फांसी की सजा दी गई थी। एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार माने द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार ईमेल आईडी यूजर के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है । मुंबई पुलिस ने इस संबंध में धमकी देने वाले के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 125, 351 (1), (3) और (4) के तहत अपराध दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है। अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। मेल भेजने वाले आरोपी को ट्रैक करने की कोशिश की जा रही है।
हुआ था पहलगाम आतंकी हमला
बीते 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इस आतंकी हमले के बाद से देशभर में आतंकवाद को लेकर आक्रोश है। हालांकि भारत सरकार ने इस हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया था और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। इसके अलावा कश्मीर में भी आतंकियों के खिलाफ जबरदस्त ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं और उन्हें खत्म किया जा रहा है। इसी बीच मुंबई एयरपोर्ट और ताज होटल को मिली बम से उड़ाने की धमकी चर्चा का विषय बनी हुई है।