
Mukesh journalist murder case sit will give investigation report in three weeks
रायपुर। बीजापुर के पत्रकार की हत्या ने सवाल खड़ा कर दिया है कि छत्तीसगढ़ में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया गया है। बावजूद इसके पत्रकार की हत्या कांग्रेस के अपराधी किस्म के लोग कर देते हैं। सरकार ने मुकेश पत्रकार हत्या कांड के लिए 11 सदस्यीय एसआईटी टीम गठित की है। जो तीन हफ्ते के अंदर रिपोर्ट देगी। तीन अपराधी पकड़े गये हैं। एक अब भी फरार है। जिसे पकड़ने के लिए टीम रवाना कर दी गयी है। पत्रकार मुकेश की बड़ी बेरहमी से अपराधियों ने हत्या कर सेप्टी टैंक में उसकी लाश डाल दिये थे। ताकि किसी को पता न चल सके।
3 आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में शनिवार को नए खुलासे हुए। पुलिस ने 3 आरोपी दिनेश, रितेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके को गिरफ्तार किया है। इसमें मृतक 2 चचेरे भाई हैं। पुलिस ने एक अन्य रिश्तेदार सुरेश चंद्रवंशी को भी आरोपी बनाया गया है, लेकिन वो फरार है। मुकेश का आज पोस्टमॉर्टम भी हुआ। इसमें पता चला कि पहले पत्रकार का गला घोटा गया। बाद में सिर पर कुल्हाड़ी मारी गई। इससे सिर पर ढाई इंच घाव हो गया। पोस्टमॉर्टम के बाद मुकेश का अंतिम संस्कार कर दिया गया।SIT अपनी जांच रिपोर्ट 3 हफ्ते में सौंपेगी।
11 सदस्यीय एसआईटी
इस बीच सरकार ने जांच के लिए IPS मयंक गुर्जर के नेतृत्व में 11 सदस्यीय एसआईटी बनाई है। इससे पहले दिन भर पूरे छत्तीसगढ़ में मुकेश की हत्या के विरोध में धरना-प्रदर्शन हुए। प्रदेश के डिप्टी सीएम और गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस घटना को लेकर हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि SIT अपनी जांच रिपोर्ट 3 हफ्ते में सौंपेगी। चौथे हफ्ते में चालान पेश किया जाएगा।जबकि एक आरोपी सुरेश चंद्राकर फरार है। जिसकी जल्द गिरफ्तारी के चार स्पेशल टीम बनाई गई है। उन्होंने सुरेश चंद्राकर का नियुक्ति पत्र दिखाते हुए बताया कि वो कांग्रेस नेता है। और उसे अक्टूबर 2023 में ही जिले का प्रभारी बनाया गया था। सुरेश चंद्राकर कांग्रेस का नेता है, इसे झुठलाया नहीं जा सकता।
हत्या की वजह सड़क घोटाला
अभी पुलिस का अधिकारिक बयान नहीं आया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 100 करोड़ से ज्यादा लागत की एक सड़क के निर्माण में घपले को लेकर मुकेश ने लगातार खबरें की थीं। इस सड़क का काम उसके दूर के रिश्तेदार को ही मिला था। इन खबरों से ठेकेदार नाराज था।
आरोपी सुरेश चंद्राकर के ठिकाने पर बुलडोजर चलाया गया।
साथी पत्रकारों ने लाश खोजी
- मुकेश, 1 जनवरी 2025 को शाम 7 बजे से घर से लापता था। अगले दिन 2 जनवरी को उनके भाई युकेश ने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस लगातार मुकेश का फोन ट्रेस कर रही थी। फोन बंद था, लेकिन लास्ट लोकेशन आसपास दिख रही थी।
- CCTV फुटेज भी खंगाले गए, जिसमें अंतिम बार मुकेश टी-शर्ट और शॉर्ट्स में दिखे। इधर, पत्रकारों ने भी अलग-अलग जगह पता किया। Gmail लोकेशन के जरिए लोकेशन ट्रेस किया गया, जिसमें मुकेश का लास्ट लोकेशन बीजापुर के चट्टानपारा में दिखा। पुलिस ने इसी के आधार पर जांच की।
- शुक्रवार को तलाशी के दौरान रितेश चंद्राकर का फार्म हाउस दिखा। यहां बैडमिंटन कोर्ट है। जब पत्रकार पुलिस के साथ लोकेशन पर पहुंचे, तो पुरानी सैप्टिक टैंक में कुछ नया कांक्रीट किया हुआ दिखा। इससे पत्रकारों को शक हुआ और इसे तोड़ा गया। इसके बाद मुकेश की लाश सैप्टिक टैंक से ही मिली। टैंक तुड़वाने और उसे खाली करवाने में पुलिस की टीम को तीन घंटे लगे।
मुकेश की हत्या के बाद इसी सेप्टिक टैंक में डाल दिया गया था।
सुरेश का बैंक एकाउंट फ्रीज
आईजी सुंदरराज ने प्रेस कांफ्रेस में बताया है कि सुरेश को भी आरोपी बनाया गया है, लेकिन वो फरार है। 3 बैंक अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है। वहीं, आरोपियों के ठिकाने पर बुलडोजर भी चलाया गया है। इस घटना के विरोध में दिनभर प्रदर्शन हुआ।
4 घंटे तक चक्काजाम
पत्रकारों ने बीजापुर नेशनल हाइवे-63 पर 4 घंटे तक चक्काजाम किया। वहीं, रायपुर में भी धरना प्रदर्शन किया गया। पत्रकारों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है। बिलासपुर, सरगुजा प्रेस क्लब ने भी दोषियों को फांसी देने की मांग की है। उधर, इंडियन प्रेस क्लब और वुमेन प्रेस क्लब ने भी दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।
प्रियंका गांधी ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि विभाग की सड़क का खुलासा मुकेश ने किया था। यहां भ्रष्टाचार हो रहा है। साफ है, अरुण साव भ्रष्ट हैं।
हर अपराध में कांग्रेस के नेता ही क्यों
डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बलौदा बाजार, सूरजपुर और बालोद समेत कई बड़ी घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता ही हर अपराध में क्यों संलिप्त है। उन्होंने कहा कि नवबंर 2021 में दामाखेड़ा में पंत प्रकाश मुनि साहब के निवास पर कांग्रेस के नेता ने उद्दंडता मचाई। रायपुर जेल के बाहर फायरिंग में शेख शाहनवाज कांग्रेस का ही नेता निकला जो उत्तर विधानसभा से युथ कांग्रेस का अध्यक्ष था। जून 2023 में युवक कांग्रेस के शेरू अशलम नाम मे नेता का वीडियो सामने आया था। विजय शर्मा ने कहा कि मैं यह नहीं कह रहा कि हर एक कांग्रेसी अपराधी है, लेकिन हर अपराध में कांग्रेस के नेता ही क्यों निकल रहे हैं? सुरेश चंद्राकर को कांग्रेस ने पदाधिकारी बनाया। उसे जिला महामंत्री का पद दिया।
पत्रकार सुरक्षा कानून
प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून के मसले पर डिप्टी सीएम ने कहा कि इस पर पत्रकारों के साथ चर्चा की जाएगी। और फिर उस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री को दिया जाएगा, इसके बाद आगे उस दिशा में सरकार कार्रवाई करेगी।पिछली सरकार में जो पत्रकारों पर FIR हुई है उसकी जानकारी कलेक्टर को दें कलेक्टर को और वापस लेने योग्य मामलों को वापस लिया जाएगा।