
mp-pushing-incident-delhi-politarts investigation
नई दिल्ली(ब्यूरो)। दिल्ली पुलिस ने संसद में हुए धक्कामुक्की कांड को लेकर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस कांड की तह तक जाने के लिए वह हर एंगल से जांच कर रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से भी पूछताछ करने सम्मन भेजेगी। पुलिस सबसे पहले इस धक्कामुक्की में घायल सांसदों मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी का बयान दर्ज करेगी। बीजेपी की शिकायत पर दर्ज मामले को लेकर पुलिस सबसे पहले पीड़ितों का बयान दर्ज करेगी।यह प्रक्रिया जल्द ही पूरी की जाएगी। ताकि जांच को आगे बढ़ाया जा सके।
सीसीटीवी के फुटेज की होगी जांच
पुलिस घटना से जुड़ी तमाम सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल वीडियो की पड़ताल करेगी। इसके साथ ही मीडिया के कैमरे में दर्ज फुटेज भी सबूत के तौर पर जुटाए जाएंगे। ये फुटेज पुलिस को घटना की सटीक जानकारी और साक्ष्य जुटाने में मदद करेंगे। संसद से सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा करने के लिए दिल्ली पुलिस लोकसभा स्पीकर से इजाजत लेगी।
सांसदों को नोटिस भेजेगी पुलिस
जांच के अगले चरण में दिल्ली पुलिस कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उस समय मौजूद अन्य सांसदों को नोटिस भेजेगी। उनसे पूछताछ के लिए समय और स्थान निर्धारित किया जाएगा सबसे पहले घटना स्थल पर मौजूद सांसदो के बयान दर्ज होने उसके बाद राहुल गांधी को सम्मन कर पूछताछ कर सकती है।
जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई
चूंकि मामला हाई प्रोफाइल है इसलिए दिल्ली पुलिस मामले की जांच में हर एंगल को से करेगी। जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि घटना के पीछे की सच्चाई क्या है। दिल्ली पुलिस कांग्रेस की शिकायत की भी जांच कर रही है। कांग्रेस ने अपनी शिकायत में बीजेपी सांसदो को आरोपी बताते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का देकर गिराने और एस सी,एसटी एक्ट के तहत आरोप लगाया था। देखना यह होगा कि इस मामले में राहुल गांधी के खिलाफ क्या क्या सबूत पुलिस जुटाती है।