
MP 11 captured hockey gold cup
बालाघाट। जिला मुख्यालय में आयोजित 50वें स्व. नारायण सिंह मेमोरियल आल इंडिया गोल्ड कप हाकी टूनार्मेंट का समापन रोमांचक फाइनल के साथ हुआ। इस वर्ष पहली बार टूनार्मेंट में ब्लूटर्फ मैदान में डे नाइट मैच खेले गए। 23 मार्च से शुरू हुए टूनार्मेंट का फाइनल 30 मार्च की देर रात एम.पी. इलेवन और सैफई इटावा के बीच खेला गया। पहले हाफ में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर रहीं। दूसरे हाफ में ओलंपिक खिलाड़ी विवेक सागर प्रसाद ने एमपी इलेवन के लिए दूसरा गोल किया। टीम ने एक और गोल करके 3-1 से मैच जीत लिया।
19 टीमों ने हिस्सा लिया
यहां विजेता एम.पी. इलेवन और उपविजेता सैफई इटावा को पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार, कलेक्टर मृणाल मीणा और एसपी नगेन्द्रसिंह ने ट्राफी और नगद पुरस्कार प्रदान किए। सभी खिलाड़ियों को व्यक्तिगत पुरस्कार भी दिए गए। टूनार्मेंट में कुल 19 टीमों ने हिस्सा लिया। इनमें बालाघाट की दो टीमों के अलावा राउरकेला, बैंगलोर, सुंदरगढ़, हैदराबाद, उड़ीसा, कुर्ग, दादर नागर हवेली, इटावा, बैतूल, इटारसी, भंडारा, जबलपुर, उमरिया, राजनांदगांव छत्तीसगढ़ 11, सिवनी और हाकी मध्यप्रदेश की टीमें शामिल थीं।
टूनामेंट के 50 वर्ष पूर्ण
बालाघाट में 1973 से शुरू हुए इस टूनार्मेंट ने इस साल 50 वर्ष पूरे किए। कलेक्टर मृणाल मीणा ने बताया कि एक साल से टूनार्मेंट की तैयारी चल रही थी। उन्होंने जिले के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए जिला स्तरीय टूनार्मेंट आयोजित करने की भी घोषणा की है।