
Monalisa dia diary will play the main lead in manipur
प्रयागराज (ब्यूरो)। इस बार का महाकुंभ कत्थई ऑखों वाली मोनालिसा और माॅडल हर्षा रिछारिया के लिए याद किया जाएगा। साधु संत और अघोरी महाकुभ में आते रहते हैं। रातों रात इन लड़कियों ने पूरा महाकुंभ लूट लिया। महाकुभ जाने वाले एक बार इन्हें नजदीक से देखने की इच्छा जरूर रखते हैं। हर्षा रिछारिया से ज्यादा लोंगों के बीच मोनालिसा ज्यादा पापुलर है। खासकर युवा मन के बीच। मन की तृप्ति का अपना आनंद है। शरीर कां गेगा में डुबकी लगाना और ऑखों का कौतूहल दृष्य देखकर आनंद से सराबोर होना, दोनों के आनंद से आदमी तृप्त हो रहा है।
मोनालिसा महाकुंभ मेले में ही
‘कत्थई आंखों वाली’ लड़की मोनालिसा महाकुंभ नगर में ही है। उसके प्रयागराज छोड़ने की खबरों से सोशल मीडिया यूजर्स मायूस हो गए थे। मोनालिसा के दादा ने अब साफ कर दिया है कि उनकी पोती महाकुंभ मेले में ही और मेला खत्म होने के बाद ही घर लौटेगी। मोनालिसा इंदौर के महेश्वर इलाके की रहने वाली है। दादा का कहना है कि मोनालिसा यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लूएसर्स की भीड़ की वजह से परेशान हो गई है। सैकड़ों लोग उसके साथी सेल्फी लेने पहुंच रहे हैं।
सोशल मीडिया पर तारीफों के पुल
गौरतलब है कि एक दिन पहले मोनालिसा का एक वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर तैरता रहा। एक संस्था मोनालिसा को अपने साथ ब्यूटी पॉर्लर लेकर गया और मेकअप के जरिये उसका पूरा मेकओवर कर दिया। सुंदर मोनालिसा को देखकर सोशल मीडिया पर तारीफों के पुल बांधने संबंधी कमेंट की बाढ़ आ गई।
भीड़ की वजह से माला नहीं बेच पा रही
मोनालिसा 50 लोगों के ग्रुप के साथ महाकुंभ नगर आई हैं। वह अपने परिवार के लोगों के साथ स्फटिक, रुद्राक्ष और नगीनों से भरी कंठी मालाएं बेचने का काम करती हैं। उनसे मिलने आने वाली भीड़ की वजह से मोनालिसा मालाएं नहीं बेच पा रही हैं। लोगों की वजह से उन्हें बीच-बीच में संतों के शिविर में भेजना पड़ता है। इस बीच खबर आई कि सैकड़ों यूट्यूबर्स से परेशान होकर परिवार ने मोनालिसा को वापस उनके गांव भेज दिया है।
हर कोई कैमरा लेकर मोनालिसा के पीछे
बता दें कि16 साल की वायरल गर्ल मोनालिसा महेश्वर की रहने वाली है। मोनालिसा का पूरा परिवार कई सालों से यहां रह रहा है। फिलहाल तो सभी लोग महाकुंभ में गए हैं, पर घर पर उसके दादा रहते हैं। दादा लक्ष्मण भोसले बताते हैं कि वे यहां कई वर्षों से रह रहे हैं। घर की ओर इशारा करते बताते हैं कि मोनालिसा का घर ये है और वो मेरी पोती है। मैं उसका दादा हूं। मोनालिसा की बात करते हुए उन्होंने चिंता भी जताई कि बच्ची वहां परेशान है। कोई उसे माला बेचने भी नहीं दे रहा, हर कोई कैमरा लेकर उसके पीछे लगे रहते हैं, उससे वो परेशान है। उसके पिता विजय सिंह भोसले उसे दिलासा दे रहे हैं कि वे उसे म-प्र- वापस ले चलते हैं।
मोनालिसा क्यों कहती है इंदौर की हूं
महाकुंभ प्रयागराज में खूबसूरत आंखों के जरिए वायरल गर्ल मोनालिसा मध्य प्रदेश के महेश्वर की रहने वाली है। वह अपने कई वीडियो में खुद को इंदौर का बता रही है, पर उसके पीछे भी अलग वजह है। वहीं मोनालिसा की कुंभ से मप्र लौटने की खबर भी झूठी निकली है, इसकी पुष्टि उसके भाई जय भोदादा ने बताया कि मोनालिसा सहित पूरा परिवार माला बेचने का काम करते हैं। नदियों से सीप से मोती निकालकर भी माला बनाते हैं, वहीं असली रुद्राक्ष की माला भी वो बेचते हैं, जो नेपाल से लाए जाते हैं। मोनालिसा समेत पूरा परिवार बड़े-बड़े मेलों में जाकर मालाएं बेचते हैं, महीनों वहीं रहते हैं। सले ने की है।