
Mock deill starts from evening in mp
भोपाल। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार भी अलर्ट मोड पर है । राजधानी भोपाल सहित एमपी के 5 शहरों में आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारी की जा रही है । इसी सिलसिले में आज शाम 4 से रात 8 बजे तक भोपाल के 5 स्थानों पर माक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है । कलेक्टर कौशलेंद विक्रम सिंह ने बताया कि “शहर में आपात स्थितियों से निपटने के लिए पूर्वाभ्यास किया जा रहा है । वहीं रेड एवं ग्रीन अलर्ट सायरन के माध्यम से नागरिकों को सचेत किया जाएगा।
सुरक्षित निकलने की रिहर्सल
ऑपरेशन सिंदूर और केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर देश के सभी राज्यों में आज होने वाली मॉक ड्रिल के लिए एमपी के भी पांच शहरों को चुना गया है। इनमें इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और कटनी शामिल हैं।भोपाल में शाम 4 बजे डीबी मॉल में आग से बचाव और लोगों को बाहर निकालने के साथ नूतन कॉलेज में बने अस्थाई अस्पताल पहुंचाने की रिहर्सल की गई। वहीं न्यू मार्केट में भी लोगों को हमले के दौरान सुरक्षित निकलने की रिहर्सल हुई।
मॉक ड्रिल की रिहर्सल के बीच एक घर में आग लगाने का दृश्य दिखाया गया।
शहर में 12 मिनट तक रहेगा ब्लैक आउट
कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने बताया कि “ब्लैकआउट और अलर्ट प्रक्रिया के तहत शाम लगभग 7.30 से 7.42 बजे के बीच पूरे शहर में ब्लैकआउट किया जाएगा । ब्लैक आउट प्रारंभ होने से पूर्व रेड अलर्ट सायरन दो मिनट तक बजेगा । इस दौरान नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने घरों, दुकानों, कार्यालयों एवं संस्थानों की सभी रोशनी बंद करें । सड़क पर चल रहे वाहन चालक भी वाहन रोककर हेडलाइट और बैकलाइट बंद रखें । निर्धारित समय पर 7.42 बजे ग्रीन अलर्ट सायरन बजेगा, जो “ऑल क्लीयर सिग्नल” होगा । इसके बाद सभी रोशनियां फिर चालू की जा सकेंगी।
फायर बिग्रेड के कर्मचारियों ने आग को बुझाया।
कलेक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक
रिहर्सल से पहले कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि बैठक में 12 सेवाओं के मुख्य अधिकारियों को नामित किया गया है। एनडीआरएफ (NDRF) को भी इस प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।इस मॉक ड्रिल में कुल 6 मेन एक्टिविटी होंगी। पुलिस कंट्रोल रूम में ऑनलाइन सर्विसेज स्थापित की जा रही है, जहां से हमें एयर रेड की सूचना प्राप्त हो सकती है। इसके बाद अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग प्रकार की मॉक ड्रिल्स की जाएंगी।