
Mobility line in aadhaar id
बालाघाट। जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के समस्त अशासकीय स्कूल प्राचार्यो के साथ आधार आईडी के संबंध में समीक्षा बैठक ली। बैठक में बताया गया कि युडाइसी पोर्टल पर आधारित कक्षा 1 से 12 में अध्ययनरत छात्रों की आटोमेटेड परमानेंट एकाडमिक एकाउंट रजिस्ट्री (आधार आईडी) बनाया जाना है। जिस पर शासकीय विद्यालयों में आधार आई डी बनाये जाने की प्रक्रिया संतोषजनक स्थिति में है, किन्तु अशासकीय विद्यालयों की आधार आई डी बनाये जाने की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई जा रही है, जिससे जिले की रैंकिंग प्रभावित हो रही है।
बैठक में समस्त अशासकीय प्राचार्यो को आधार आईडी निर्माण की समीक्षा स्कूलवार करने, नामांकन, एनएएस कक्षा 3 एवं 6,9, सीएम हेल्पलाइन की तथा छात्रवृति की समीक्षा निर्धारित की गई। बैठक में अपार आईडी निर्माण की पूरी प्रक्रिया समस्त प्राचार्यो को समझायी गई। जिसमे अपार आईडी निर्माण के लिए स्कूलों को अपार और इसके विशिष्ट उपयोग मामलों को पेश करने, स्कूल अभिभावकों को भौतिक सहमति प्रपत्र उपलब्ध कराने, नाबालिग छात्रों के लिए, माता-पिता को अनुमति प्रपत्र भरकर उस पर हस्ताक्षर करने जैसी विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया गया।