
MLA saved ayoung man from miscreants by showing gun
भिड। लहार के विधायक अबरीश शर्मा ने देखा कि सड़क पर कुछ लोग लाठी डंडे से एक युवक को घेरे हुए हैं। उसके साथ मारपीट भी कर रहे हैं। उन्होंने तत्काल अपनी गाड़ी रूकवाई और बंदूक लेकर निकल पड़े। उनके हाथ में बंदूक देखकर बदमाश तत्काल अपनी कार की तरफ दौड़ लगा दिये। विधायक के इस दबंग अंदाज ने एक गभीर घटना होने से रोक लिया। मामला लेने देन का था।
लोग इकट्ठा होने लगे
लहार निवासी युवराज सिंह राजावत गुरुवार को अपनी गाड़ी से परिजन के साथ भिंड जा रहा था। रावतपुरा सानी मोड़ पर एक कार ने उसकी गाड़ी को ओवरटेक करके रुकवाया। युवराज के गाड़ी रोकते ही कार से कुछ नकाबपोश युवक निकले। उनके हाथों में लाठी- डंडे थे।युवकों ने युवराज को खींचकर गाड़ी से बाहर निकाला। उससे गाली-गलौज करने लगे। उसने विरोध किया मारपीट पर उतारू हो गए। यह देखकर मौके पर मौजूद लोग इकट्ठा होने लगे।
विधायक ने रुकवाई गाड़ी, बंदूक निकाली
इसी दौरान लहार विधायक अंबरीश शर्मा वहां से गुजर रहे थे। उन्होंने सड़क पर चल रही इस गुंडागर्दी को देखा। तुरंत ड्राइवर को गाड़ी रोकने के लिए कहा। गाड़ी रुकते ही विधायक शर्मा दरवाजा खोलकर बाहर निकले। बदमाशों को ललकारा। गाड़ी से बंदूक भी निकाल ली। बदमाशों ने विधायक शर्मा के हाथ में बंदूक देखी तो पीछे हटने लगे। फिर अपनी कार में बैठकर भाग निकले।
लेन-देन के विवाद पर घेरा था
युवराज ने बताया कि मैंने शिवम दुबे, सत्यम गोस्वामी, राहुल शर्मा, हर्ष शर्मा और विश्ववेंद्र राजावत से 30 लाख रुपए उधार लेकर शेयर मार्केट में लगाए थे। अप्रैल से नवंबर 2024 तक 30 लाख रुपए लिए। इसकी एवज में 42 लाख चुका दिए।युवराज ने कहा- पूरे रुपए चुकाने के बावजूद ये पांचों मुझ पर 80 लाख रुपए बकाया होने की बात कह रहे हैं। इनका कहना है कि मैंने दो किस्त में इनसे 30 लाख और 50 लाख रुपए लिए थे। इस तरह पूरी रकम 80 लाख बनती है जबकि मैंने इनसे सिर्फ 30 लाख रुपए लिए थे।