
MLA gave shield and certificate to meritorious students
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट। वारासिवनी-खैरलांजी विधानसभा क्षेत्र में रविवार को एक विशेष सम्मान समारोह हुआ। विधायक विवेक पटेल ने जनसंपर्क कार्यालय में क्षेत्र के शासकीय और निजी स्कूलों के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा में 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 500 से अधिक छात्रों को सम्मानित किया गया। छात्रों को शील्ड, ट्रॉफी, बैग और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। स्कूल प्राचार्यों का सम्मान शॉल और श्रीफल से किया गया।
अपनी रुचि का विषय चयन करें
विधायक विवेक पटेल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जो विद्यार्थी दसवीं से 11वीं और जो 12 वीं से कालेज में जा रहे हैं वह सभी विद्यार्थी अपना एक लक्ष्य निर्धारित करें। जिससे उन्हें पढ़ाई के समय बोझ का अनुभव न हो और वह पूरे मन से अपनी पढ़ाई कर सकें। आज बायो इंजीनियर सहित अन्य सभी विषयों में अच्छे अवसर हैं। लेकिन बिना लक्ष्य निर्धारित किए किसी भी विषय का चयन करने में सावधानी बरते और अच्छी पड़ाई कर अपने माता.पिता का नाम रोशन करें।
छात्रों का हौसला बढ़ाने हुआ कार्यक्रम
विधायक पटेल ने छात्रों को लक्ष्य निर्धारित करने का महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों का हौसला बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया है।विधायक की इच्छा है कि क्षेत्र के छात्र न केवल प्रदेश में बल्कि पूरे देश में अपना नाम रोशन करें।कार्यक्रम में क्षेत्र के लगभग 45 हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। इस अवसर पर रामकिशोर बिसेन, जेशराज पारधी, शाहिद खान, जीतू राजपूत समेत कई गणमान्य व्यक्ति, छात्र-छात्राएं और अभिभावक उपस्थित थे। सभी अभिभावकों और छात्रों ने कार्यक्रम की सराहना की।