
Mirchi simrans first interview after suicide goes viral
गुरुग्राम। मिर्ची सिमरन, जम्मू की धड़कन और आवाज की जादूगर की सुसाइड के बाद पूरा देश सन्न है। हर कोई हैरान है कि आखिर ऐसा भी क्या हुआ कि सिमरन ने अपनी जान दे दी। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है। सिमरन की पहली नौकरी रेडियो मिर्ची में साल 2021 में लगी थी। उन्होंने जिंदगी का पहला शो होस्ट करते ही एक इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में सिमरन ने क्या क्या बताया थे लोग एक बार फिर से सुनना चाहते हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल
मिर्ची सिमरन का पहला इंटरव्यू सामने आया है। जो उन्होंने रेडियो मिर्ची पर पहली बार शो होस्ट करने के बाद दिया था। इस इंटरव्यू में सिमरन काफी खुश दिखीं। उन्होंने बताया कि कैसे वो रेडियो जाकी बनीं।पहले शो से पहले उन्हें क्या क्या सीखना पड़ा साथ ही आगे की प्लानिंग भी उन्होंने इस इंटरव्यू में बताई थी। यह इंटरव्यू सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ है।
रेडियो मिर्ची में नौकरी लगी
अपने पहले इंटरव्यू में सिमरन ने कहा जम्मू के सेंट्रल यूनिवर्सिटी से पास आउट होते ही एक हफ्ते बाद मेरी रेडियो मिर्ची में नौकरी लगी।मैं शुरुआत से ही रेडियो जाकी बनना चाहती थी। फैमिली का फुल सपोर्ट मिला। जैसे ही मुझे रेडियो मिर्ची का आफर लेटर मिला पापा मम्मी को बहुत गर्व महसूस हुआ। पहले मुझे लगता था कि रेडियो जाकी बनना कौन सा मुश्किल काम है। लेकिन जब मैंने ज्वाइनिंग और यहां काम देखा तब पता चला कि इसमें बहुत मेहनत होती है।
आर जे ही बनूंगी
हमें यहां राइटिंग भी करनी होती है और साफ्टवेयर चलाना भी सीखना होता है। मैंने एक से दो महीने तक ट्रेनिंग ली। फिर उसके बाद पहला शो होस्ट किया। मैंने पहले सोचा था कि RJ ही बनूंगी। लेकिन मेरा प्लान बी भी है। मैं रेडियो जाकी के अलावा और भी काम करूंगी। इंटरव्यू के दौरान सिमरन ने शो को लेकर कहा था. गेम्स, एंटरटेनमेंट और फन चिट चैट्स सब कुछ अपने दर्शकों को डिलीवर करूंगी।
सिमरन का मिर्ची शो
सोमवार से शनिवार सिमरन का मिर्ची सिमरन शो आता था।जो कि काफी फेमस हुआ था। पहले इस शो को त्श्र श्तेतिमा होस्ट करती थीं। जो सिमरन की सबसे पसंदीदा रेडियो जाकी थीं।उन्होंने ही सिमरन का जाब के लिए इंटरव्यू लिया था।बाद में सिमरन इस शो की होस्ट बनीं।सिमरन ने त्श्र श्तेतिमा के अंडर कुछ साल काम किया। फिर वो जम्मू छोड़कर गुरुग्राम आ गईं। यहां उन्होंने दोस्तों के साथ गुरुग्राम के सेक्टर 47 में एक कोठी किराए पर ली। फिर यहीं रहकर वो फ्रीलांसिंग का काम करने लगीं।
इंस्टाग्राम पर 7 लाख फालोअर्स
छोटी सी उम्र में ही सिमरन काफी फेमस हो गई थीं।उनकी आवाज का जादू ऐसा था कि लोग उन्हें जम्मू की धड़कन भी कहते थे। वो सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थी।इंस्टाग्राम पर उनके 7 लाख फालोअर्स थे। सिमरन ने इंस्टाग्राम पर आखिरी पोस्ट 13 दिसंबर को डाली थी।इस पोस्ट को शेयर कर सिमरन ने लिखा था अंतहीन खिलखिलाहट और अपने गाउन के साथ समुद्र तट पर बस एक लड़की सिमरन के हर पोस्ट पर लाखों व्यूज और लाइक्स आते थे। उन्हें मिर्ची सिमरन के अलावा जम्मू की धड़कन और आवाज की जादूगर के नाम से भी जाना जाता था।