
Minors uded to rob girls by putting photos of handsome boys on facebook
राष्ट्रमत न्यूज,जशपुर(ब्यूरो)। छत्तीसगढ़ के जशपुर में ऑनलाइन ठगी करने का एक नयाब तरीका नाबालिग लड़के ने ढूंढ निकाला। यहां एक नाबालिग लड़का फर्जी प्रोफाइल बनाकर पहले लड़कियों से दोस्ती करता था। फिर उन्हें एकांत जगह में बुलाता था।इसके बाद वह उनका मोबाइल और पैसा लूट लेता था। इस मामले में कार्रवाई करते हुए जशपुर पुलिस ने एक 17 वर्षीय नाबालिग को गिरफ्तार किया है।
प्रोफाइल पर हैंडसम लड़के की फोटो
आरोपी फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर हैंडसम लड़कों की प्रोफाइल फोटो लगाता था।इसके बाद वह नाबालिग लड़कियों से दोस्ती कर उन्हें मिलने के बहाने बुलाता था। जब लड़कियां मिलने के लिए आती थी तो वह उनका मोबाइल और पैसे लूटकर फरार हो जाता था।
ऐसे खुली साजिश की परतें
एसएसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि थाना कुनकुरी और नारायणपुर में दो नाबालिग लड़कियों ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उन्हें एक अजनबी की फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। चैटिंग के बाद आरोपी ने दोनों को अलग.अलग दिन मिलने के लिए बुलाया। फिर उन से उसका मोबाइल लूट कर फरार हो गया।
पहली घटना
आरोपी ने कुनकुरी क्षेत्र की एक लड़की को 26 जून को झांसे में लेकर मिलने के लिए बुलाया। आरोपी नकाब लगाकर बाइक से पहुंचा। आरोपी जब लड़की के पास पहुंचा तो उसने चेहरे से नकाब हटाया। जिसे देखकर पीड़िता घबरा गई। जैसे ही वह भागने लगी तो आरोपी ने धमकाकर उसका मोबाइल लूट लिया और फरार हो गया।
दूसरी घटना
नारायणपुर की एक पीड़िता को आरोपी ने पिकनिक स्पाट घुमाने के बहाने बाइक पर 30 जून को बिठाया। गमछे से उसका चेहरा ढका हुआ था। मंजिल पर पहुंचकर जब उसने चेहरा दिखाया तो लड़की पहचान नहीं पाई और डरकर भागने लगी।आरोपी ने फिर से धमकाकर उसका मोबाइल और 2000 नकद लूट कर फरार हो गया।
ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी किया
पीड़िता का मोबाइल छीनने के बाद आरोपी ने उसमें पासवर्ड रीसेट कर 25000 की ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर ली। साथ ही 5000 एक दोस्त के खाते में भी ट्रांसफर कर दिया। आरोपी ने पीड़िता के फेसबुक से उसकी सहेलियों से भी चैट कर बीमारी का बहाना बनाकर रुपये ऐंठे।
यूपीआई आईडी से मिला सुराग
जैसे ही पुलिस को लूट के दोनों मामलों में एक जैसा पैटर्न नजर आयाए एसपी शशिमोहन सिंह के नेतृत्व में एक विशेष तकनीकी टीम गठित की गई। जांच में फेसबुक प्रोफाइल फर्जी पाई गई। इसके बाद ट्रांजेक्शन की यूपीआई आईडी ट्रेस की गई तो पता चला कि यह अकाउंट कुनकुरी क्षेत्र के 17 वर्षीय नाबालिग के जरिए संचालित हो रहा था।
आरोपी का मोबाइल और बाइक जब्त
पुलिस ने आरोपी नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने लूटे गए मोबाइल, बाइक और अन्य इलेक्ट्रानिक सबूत जब्त कर लिए हैं। आरोपी को बाल संप्रेषण गृह जशपुर भेज दिया गया है।
सोशल मीडिया पर सतर्क रहें
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि जशपुर पुलिस ने बेहद प्रोफेशनल ढंग से जांच कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। साथ ही उन्होंने अभिभावकों और युवाओं से अपील की कि वे सोशल मीडिया पर सतर्क रहें, अजनबियों से दोस्ती करते समय सावधानी बरतें और व्यक्तिगत जानकारी साझा करने से बचें।