
Minister in charge gave blessings to 285 couples
बालाघाट। प्रदेश के शिक्षा परिवहन व जिले के प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह में 285 जोड़ों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आप सभी नव विवाहितों का जीवन सुखमय, मंगलमय और उज्जवल रहें। सामूहिक विवाह में उन्होंने योजना के तहत सांकेतिक रूप से 6 जोड़ों को शासन की राशि 49-49 हजार रुपये के चेक प्रदान किये।
बरातियों का स्वागत अधिकारी करते हैं
प्रभारी मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या,निकाह विवाह योजना ऐसी योजना है जिसमें बारातियों का स्वागत अधिकारी और जनप्रतिनिधी करते हैं। यह ऐसा आयोजन है जिसमें गरीब वर्ग की बेटियों के विवाह में पालक के तौर पर शासन व्यवस्था करती है। ये सब मप्र शासन के जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत होता है।
सामूहिक विवाह आयोजन
प्रभारी मंत्री सिंह ने परसवाड़ा में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत हुए 285 जोड़ांे के सामूहिक विवाह आयोजन में नवविवाहितों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि
हर विधान सभा में हेलीपेड
प्रभारी मंत्री सिंह ने ग्रामीणों से कहा कि मप्र शासन ने प्रयास शुरू कर दिए है कि अब हर विधान सभा में बड़ा हेलीपेड बनाकर आपात स्थिति में ग्रामीणों के उपचार के लिए एयर लिफ्ट कर देश के बड़े अस्पतालों में उपचार कराया जाए। प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि शीघ्र ही शासन ग्रामीण परिवहन के लिए परिवहन व्यवस्था निये स्वरूप में प्रारम्भ करने वाली है।
कामयाब योजना
स्थानीय विधायक मधुभगत ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बहुत ही कामयाब योजना है। जिसका लाभ अंतिम छोर तक पहुँचा है। पूर्व मंत्री श्री रामकिशोर कावरे ने भी सम्बोधित करते हुए जोड़ांे को नव जीवन में कामयाबी के साथ जीवन बिताने का आशीर्वाद दिया। साथ ही जनपद अध्यक्ष श्री संबल सिंह धुर्वे ने हनुमान जयंती के अवसर पर आयोजित हुए विवाह आयोजन के नवविवाहितों को आशीर्वाद प्रदान किया।
दूल्हे बग्गी से पहुंचे
सामूहिक विवाह आयोजन में शामिल होने के लिए बारात नगर के मध्य से गुजरी। बग्गी पर बैठे दूल्हों को नगरवासियों ने भी आशीर्वाद प्रदान दिया। साथ ही आतिशबाजी और पटाखों की गूंज के साथ बैंड बाजों पर थिरकते हुए बाराती विवाह स्थल छात्रवास परिसर पहुँचे। हर एक वर वधु के लिए एक-एक मालाएं। 285 जोड़ो के लिए 350 किलो से अधिक मालाएं। गर्मी से निजात दिलाने के लिए 20 बड़े जम्बो कूलर के साथ ही 25 पंखे, व्यवस्थित गद्दे, की व्यवस्था रही। वहीं शीतल पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई।