
Mineral department caught 4 vehicles
रीवा। खनिज विभाग द्वारा कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देश पर विभिन्न स्थानों में वाहनों की जांच की गई। जांच में खनिज , बोल्डर, पत्थर का अवैध परिवहन करते दो वाहनों को बेला बैजनाथ ग्राम में जप्त किया गया। इसी प्रकार गिट्टी का अवैध परिवहन करते हुए दो वाहनो को जप्त किया जाकर थाना सिविल लाइन की सुपुर्दगी में दिया गया। जप्त किए गए सभी वाहनों पर खनिज नियमों के तहत अर्थदंड प्रस्तावित कर प्रतिवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए जाएंगे।