
Medical kits and fire fighting equipment in balaghat not found in 21 buses
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट। यातायात विभाग ने गुरुवार को स्कूली और यात्री बसों की जांच अभियान चलाया। जांच के दौरान बसों में बीमा और फिटनेस तो मिली। लेकिन अग्निशमन यंत्र और मेडिकल किट नहीं मिलने पर कार्रवाई की गई। बसों की जांच में 21 बसें ऐसी मिली जिनमें अग्निशमन यंत्र या फिर मेडिकल किट नहीं मिले।इन सभी बसों के खिलाफ कार्रवाई की गयी।
यातायात नियमों का उल्लंघन
यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाली 21 बसों से 10,500 रुपए का जुर्माना वसूला गया।यातायात थाना प्रभारी आकाश शर्मा और उनकी टीम ने एक सप्ताह पहले भी विभाग ने यात्री बसों की जांच की थी। तब कई बसें बिना फिटनेस और बीमा के सड़कों पर चल रही थीं। एक हफ्ते बाद भी स्कूल बसें और यात्री बसें यातायात नियमों का उल्लंघन करते मिलीं।