
अमरावती। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम टीटीडी के नवनियुक्त अध्यक्ष बीआर नायडू ने कहा पिछली सरकार ने वहां बहुत सारी गलतियां कीं। मैं 5 साल में एक बार भी तिरुमाला नहीं गया क्योंकि मुझे लगा कि इसकी पवित्रता नहीं है। पहले मैं साल में 5-6 बार तिरुमाला जाता था। मैंने इन मुद्दों पर सीएम चंद्रबाबू नायडू से चर्चा की है। मेरा इरादा वहां सिर्फ काम करने का है किसी चीज को हासिल करने के इरादे से नहीं। मैं सरकार से तिरुमाला में काम कर रहे दूसरे धर्मों के लोगों के बारे में बात करूंगा। चाहे उन्हें दूसरे विभागों में भेजा जाए या उन्हें वीआरएस दिया जाए।
गौरतलब है कि पिछले महीने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने पिछली वाईएसआरसीपी सरकार पर तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर मंदिर में चढ़ाए जाने वाली पवित्र मिठाई यानी तिरुपति लड्डू बनाने में जानवरों की चर्बी से बने आयल और घटिया सामान इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था।
धार्मिक भावनाओं का अनादर
वाईवी सुब्बा रेड्डी ने कहा था कि तिरुमाला प्रसादम के बारे में उनकी टिप्पणी बेहद दुर्भावनापूर्ण है। कोई भी व्यक्ति ऐसे शब्द नहीं बोलेगा या ऐसे आरोप नहीं लगाएगा। आंध्र प्रदेश के आईटी मंत्री नारा लोकेश ने पूर्ववर्ती वाईएसआरसीपी सरकार की आलोचना की तथा प्रसाद में जानवरों के ऑयल के कथित इस्तेमाल पर आश्चर्य व्यक्त किया और दावा किया कि इससे लाखों भक्तों की धार्मिक भावनाओं का अनादर हुआ है।