
Mauganj got new sp and collector
मऊगंज। जिले के नए एसपी दिलीप सोनी और कलेक्टर संजय कुमार जैन ने आज पदभार ग्रहण किया। एसपी ने अपराधियों को सजा दिलाने की बात कही। वहीं कलेक्टर ने अधिकारियो के साथ शासन की योजनाए और कानून व्यवस्था की जानकारी ली। श्री जैन 2015 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद श्री जैन ने कहा कि सभी अधिकारी विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन पर पूरा ध्यान दें। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का तत्परता से निराकरण करें। बैठक में डिप्टी कलेक्टर रश्मि चतुर्वेदी, एसडीएम मऊगंज बीके पाण्डेय, एसडीएम हनुमना कमलेश पुरी
तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
मऊगंज के नए एसपी दिलीप सोनी
मऊगंज जिले में नवागत पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी ने पदभार ग्रहण कर लिया है। पद्भार ग्रहण करने से पूर्व
श्री सोनी ने वरिष्ठ प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों से भेंट करके जिले की कानून और व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में मार्गदर्शन लिया। श्री सोनी ने कहा कि जिले की कानून व्यवस्था को बनाए रखने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।
दिलीप सोनी ने पद्भार ग्रहण कर लिया है। पद्भार ग्रहण करने से पूर्व श्री सोनी ने वरिष्ठ प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों से भेंट करके जिले की कानून और व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में मार्गदर्शन लिया। जिले के गड़रा गांव में हुए आपराधिक कृत्य में शामिल सभी आरोपियों को न्यायालय के माध्यम से कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थ अधिकारियों से जिले