
Many villages will be connected to the bridge over the dev river
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट। जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र दक्षिण बैहर में आवागमन के लिए कई सड़कें और पुल पुलियों का निर्माण हो चुका है। लगभग 14 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित धुनधुवार्धा भडेरी मार्ग के बीच देव नदी पर बना उन्नत पुल सन् 2023 से बनना शुरू हुआ। जो अब पूर्ण हो चुका है। इस पुल के बन जाने से गांव भंडेरी, ठाकुरटोला, मोहरदल्ली, केरीकोना, बोदालझोला होकर कलकत्ता, किन्ही, किरनापुर के अलावा बटकरी, गोदरी सहित अन्य गांव का आवागमन का सम्पर्क सुलभ हो जाएगा। मध्यप्रदेश ग्रामीण सडक विकास प्राधिकरण के निविदाकार वैनगंगा कंट्रक्शन बालाघाट ने कार्य पूर्ण किया।