
मुंबई (ब्यूरो)। फिल्म एक्टर सैफ अली खान पर हमले के बाद तीन स्टोरी सामने आई है। पुलिस की स्टोरी में हमलावर चोर है। करीना ने अपने बयान में कहा कि हमलावर ने घर की किसी भी चीज को हाथ नहीं लगाया। सैफ के बयान के मुताबिक मेड से हमलावर झगड़ रहा था। मेड कह रही है हमलावर एक करोड़ रुपए मांग रहा था। हमलावर सैफ के छोटे बेटे के कमरे की ओर जाने लगा तो उसे रोका। विवाद के दौरान हमलावर ने चाकू से वार किया। तीनों के बायान में कई सवाल उठ रहे हैं।
क्या कर रही थी करीना
सैफ संतगुरू शरण अपार्टमेंट में रहते हैं। जो हाई टेक सोसाइटी है। हमलावर सैफ पर हमला किया तो करीना क्या कर रही थी। उस घर में पांच लोग थे। पांच लोग एक चोर को काबू नहीं कर सके। सैफ के घर हमलावर आया कैसे? बाथरूम से आते मेड ने देखा तो फिर बाथरूम वो कैसे गया। हमलावर अपने आप को कमरे में बंद किया तो बाहर से किसी ने दरवाजा बंद क्यों नहीं किया। वो कमरे से बाहर कैसे निकला। डेढ़ घंटे तक वो सैफ के घर में कर क्या रहा था। वो जब निकला तो किधर से निकला। सोसायटी में किस रास्ते से वो बाहर निकल गया।
आटो से सैफ को क्यों लाया गया
सैफ के पास कई लग्जरी गाड़ियां है। सैफ घायल हुए तो उन्हें आटो से लीलावती अस्पताल क्यों लाया गया। क्या किसी को गाड़ी चलाना नहीं आता था। सैफ को करीना गाड़ी में क्यों नहीं लायी। यदि किसी को कार चलाना नहीं आता था। उस अपार्टमेंट किसी को भी आवाज लगाया जा सकता था। क्या उस आपार्टमेंट में किसी को गाड़ी चलाना नहीं आता था। मेड रात में सैफ के यहां रूक सकती है तो फिर ड्राइवर क्यों नहीं? हमले के तीस मिनट तक पुलिस को सूचित क्यों नहीं किया गया। कभी भी चोर अकेले चोरी करने नहीं जाता। जाहिर सी बात है कि उस हमलावर, जिसे पुलिस चोर बता रही है,उसके साथी भी उसी अपार्टमेंट में रहे होंगे। ऐसा भी हो सकता है कि सैफ के घर का ही कोई सदस्य हो, जो इस सारे मामले का कथाकार हो। मेड से पुलिस को कड़ाई से पूछताछ करनी चाहिए। मेड,सैफ और करीना तीनों के बयान जुदा -जुदा हैं। सैफ की पीठ से चाकू का एक हिस्सा निकाला गया। दूसरा हिस्सा कहां है?कहानी एक, लेकिन पटकथा लिखने वाले तीन लोग हैं। सवाल अभी और भी हैं इस कांड के पीछे।
सैफ बेटे तैमूर के साथ अस्पताल में
लीलावती अस्पताल के डॉ. नितिन डांगे ने बताया, “सैफ अपने बेटे तैमूर के साथ अस्पताल के भीतर पैदल आए थे। उनके हाथ पर दो घाव थे। एक घाव गर्दन पर भी था, जिसकी प्लास्टिक सर्जरी हुई है। सैफ को इन्फेक्शन से बचाने के लिए डॉक्टर्स ने विजिटर्स पर रोक लगा दी है। उम्मीद है कि एक हफ्ते में रिकवरी हो जाएगी।”
करीना कपूर ने कुछ और ही बताया
अभिनेता सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर खान से शनिवार को पुलिस में पूछताछ की। करीना ने पुलिस को बताया है कि मुंबई में उनके घर में घुसने वाला हमलावर हाथापाई के दौरान आक्रामक हो गया था लेकिन उसने वहां रखे आभूषणों को हाथ तक नहीं लगाया। हालांकि करीना कपूर ने पुलिस को यह बात बताई है लेकिन उनका यह बयान पुलिस रेकॉर्ड में दर्ज नहीं किया गया है।
सैफ अली खान के घर के बारे में
सैफ बांद्रा पश्चिम में सेंट थेरेसा हाई स्कूल के पास 24वीं रोड के जंक्शन पर ग्रैंड रेसिडेंसी होटल के सामने बने सतगुरु शरण बिल्डिंग में रहते हैं। सैफ अली खान टैरेस समेत 11वीं और 12वीं दोनों मंजिलों के मालिक हैं। इमारत में बेसमेंट के अलावा 12 मंजिल बनी हैं। लॉबी बायोमेट्रिक स्कैनिंग से खुलती है। इमारत के परिसर को पत्थरों और लोहे के डिजाइनों से इस तरह से बनाया गया है कि कोई भी आसानी से उस पर चढ़कर प्रवेश कर सकता है।