
Many petrol pumps do not facillitate toilets and air filling
राष्ट्रमत न्यूज,बालाघाट। मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव के काफिले में शामिल वाहन में डीजल के स्थान पर पानी मिलने की घटना के बाद पेट्रोल पंप की जांच शुरू कर दी गई है। राजस्व-खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को बस स्टैंड स्थित रविशंकर एंड कंपनी और शास्त्री पेट्रोल पंप का निरीक्षण किया।किसी भी पेट्राले पंप में डीजल और पेट्रोल में पानी नहीं मिला।
कई पेट्रोल पंपों पर शौचालय नहीं
तहसीलदार भूपेन्द्र अहिरवार और खाद्य अधिकारी रविकांत ठाकुर की टीम ने पेट्रोलियम टैंक, सुरक्षा उपकरण और पंप मीटर का जायजा लिया। तहसीलदार अहिरवार ने कहा कि जांच रिपोर्ट बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा जाएगा।जिले में इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप हैं। कई पेट्रोल पंपों पर शौचालय और हवा भरने की सुविधा नहीं है। कुछ पंपों पर हवा भरने की सुविधा है, लेकिन वह स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देती। कई जगहों पर वाहन चालकों को खुद हवा भरनी पड़ती है। नियमों के खिलाफ कुछ पेट्रोल पंप बोतलों में भी पेट्रोल बेच रहे हैं। इस मामले में भी जांच की जा रही है।